ETV Bharat / international

नेपाल बस दुर्घटना : 11 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

नेपाल में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:22 PM IST

काठमांडू : मध्य नेपाल में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले कर जा रही बस एक पहाड़ी से नीचे गिर गई. इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 108 लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बस सिंधुपाल चौक से काठमांडू जा रही थी. यात्री दशैं का त्योहार मनाने के लिए गए हुए थे. बस एक मोड़ पर फिसलकर 50 मीटर से अधिक नीचे गिर गई.

जिले की एक अधिकारी गोमा देवी चेमजोंग ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पांच और लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त या इलाज के दौरान हो गई.

ये भी पढ़ें : चीन में भीषण सड़क हादसा, 36 लोगों की मौत

चेमजोंग ने बताया कि हादसे में 108 लोग घायल हुए हैं, जबकि केवल 39 लोगों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया, 'हम यह जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना किस कारण हुई.'

काठमांडू : मध्य नेपाल में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले कर जा रही बस एक पहाड़ी से नीचे गिर गई. इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 108 लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बस सिंधुपाल चौक से काठमांडू जा रही थी. यात्री दशैं का त्योहार मनाने के लिए गए हुए थे. बस एक मोड़ पर फिसलकर 50 मीटर से अधिक नीचे गिर गई.

जिले की एक अधिकारी गोमा देवी चेमजोंग ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पांच और लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त या इलाज के दौरान हो गई.

ये भी पढ़ें : चीन में भीषण सड़क हादसा, 36 लोगों की मौत

चेमजोंग ने बताया कि हादसे में 108 लोग घायल हुए हैं, जबकि केवल 39 लोगों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया, 'हम यह जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना किस कारण हुई.'

ZCZC
PRI GEN INT
.KATHMANDU FGN20
NEPAL-ACCIDENT
Nepal bus crash kills 11, injures over a hundred
         Kathmandu, Oct 12 (AFP) An overloaded bus plunged down a hill in central Nepal, killing at least 11 and injuring 108 people, an official said Saturday.
         The packed bus was ferrying passengers -- who had been celebrating the Hindu festival of Dashain -- from Sindhupalchowk to neighbouring Kathmandu.
         But the crowded vehicle slipped and fell more than 50 metres at a bend.
         "Six people were killed instantly and five more passed away on the way to hospital or while being treated," district official Goma Devi Chemjong told AFP.
         Chemjong said 108 people were injured but only 39 were kept for treatment.
         "We are investigating what caused the accident," she said.
         Accidents are common on Nepal's poorly maintained highways, with the number increasing during the festival season when the roads are far busier and public transport overcrowded. (AFP)
SCY
SCY
10121239
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.