ETV Bharat / international

मास्टरकार्ड और वीजा यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस में अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं

मास्टरकार्ड और वीजा रूस में अपनी सेवाएं बंद रहे हैं (Visa,Mastercard suspend operations in Russia). यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और अनेक कंपनी द्वारा देश से अपने कारोबारी संबंध समाप्त करने के क्रम में यह एक नया कदम है.

Mastercard suspend operations in Russia
मास्टरकार्ड और वीजा यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस में अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 12:30 PM IST

न्यूयॉर्क: मास्टरकार्ड और वीजा रूस में अपनी सेवाएं बंद रहे हैं(Visa,Mastercard suspend operations in Russia) . यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और अनेक कंपनी द्वारा देश से अपने कारोबारी संबंध समाप्त करने के क्रम में यह एक नया कदम है. मास्टरकार्ड और वीजा ने यह जानकारी दी. मास्टरकार्ड ने शनिवार को कहा कि रूसी बैंकों की ओर से जारी कार्ड को अब उसका नेटवर्क स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही किसी अन्य देश में जारी हुआ कार्ड रूस के स्टोर अथवा एटीएम में काम नहीं करेगा.

मास्टरकार्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'हमने जल्दबादी में यह फैसला नहीं लिया है.' कंपनी ने कहा की उपभोक्ताओं, साझेदारों और सरकारों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं वीजा ने कहा कि वह आने वाले दिनों में रूस में सभी लेन देन पर रोक लगाने के लिए उपभोक्ताओं और साझेदारों के साथ काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की तरफ बढ़ रहा: जेलेंस्की

उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल केली ने एक बयान में कहा, 'हम यूक्रेन पर रूस के गैर उकसावे वाले आक्रमण और जो घटनाएं देख रहे हैं,उसके बाद कदम उठाने के लिए मजबूर हैं.' केली ने कहा, 'यह युद्ध और शांति तथा स्थिरता पर मंडरा रहा खतरा यह मांग करता है कि हम अपने मूल्यों के अनुरूप जवाब दें.'

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉर्क: मास्टरकार्ड और वीजा रूस में अपनी सेवाएं बंद रहे हैं(Visa,Mastercard suspend operations in Russia) . यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और अनेक कंपनी द्वारा देश से अपने कारोबारी संबंध समाप्त करने के क्रम में यह एक नया कदम है. मास्टरकार्ड और वीजा ने यह जानकारी दी. मास्टरकार्ड ने शनिवार को कहा कि रूसी बैंकों की ओर से जारी कार्ड को अब उसका नेटवर्क स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही किसी अन्य देश में जारी हुआ कार्ड रूस के स्टोर अथवा एटीएम में काम नहीं करेगा.

मास्टरकार्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'हमने जल्दबादी में यह फैसला नहीं लिया है.' कंपनी ने कहा की उपभोक्ताओं, साझेदारों और सरकारों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं वीजा ने कहा कि वह आने वाले दिनों में रूस में सभी लेन देन पर रोक लगाने के लिए उपभोक्ताओं और साझेदारों के साथ काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की तरफ बढ़ रहा: जेलेंस्की

उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल केली ने एक बयान में कहा, 'हम यूक्रेन पर रूस के गैर उकसावे वाले आक्रमण और जो घटनाएं देख रहे हैं,उसके बाद कदम उठाने के लिए मजबूर हैं.' केली ने कहा, 'यह युद्ध और शांति तथा स्थिरता पर मंडरा रहा खतरा यह मांग करता है कि हम अपने मूल्यों के अनुरूप जवाब दें.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.