ETV Bharat / international

कोरोना : न्यूयॉर्क में एक दिन में 562 मौतें, हर ढाई मिनट में एक मौत - सोशल डिस्टेशिंग का पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका जूझता हुआ नजर आ रहा है. अमेरिका में इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,480 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है. दुनिया में कुल संक्रमित हुए लोगों की करीब 25 फीसद आबादी अमेरिका में ही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 3:17 PM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस के आगे अमेरिका लाचार दिखाई दे रहा है. अमेरिका में गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 562 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसका मतलब है कि लगभग हर ढाई मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई.

गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने अधिक जरूरत वाले अस्पतालों में वेंटीलेटर और रक्षात्मक उपकरणों के पुन: वितरण करने की मंजूरी दी है.

क्योमो ने बताया कि राज्य में अब तक 2,935 लोग जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से देश में दो लाख 77 हजार लोग संक्रमित हैं. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया निर्देश जारी किया है कि लोग मास्क पहनें.

विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को उसी समय के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई.

ह्वाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका में लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें : कोरोना वायरस : ईरान में 134 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,294 हुई

बता दें कि दुनियाभर में इस महामारी से करीब 11 लाख लोग संक्रमित है, वहीं इस महामारी से 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस के आगे अमेरिका लाचार दिखाई दे रहा है. अमेरिका में गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 562 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसका मतलब है कि लगभग हर ढाई मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई.

गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने अधिक जरूरत वाले अस्पतालों में वेंटीलेटर और रक्षात्मक उपकरणों के पुन: वितरण करने की मंजूरी दी है.

क्योमो ने बताया कि राज्य में अब तक 2,935 लोग जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से देश में दो लाख 77 हजार लोग संक्रमित हैं. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया निर्देश जारी किया है कि लोग मास्क पहनें.

विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को उसी समय के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई.

ह्वाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका में लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें : कोरोना वायरस : ईरान में 134 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,294 हुई

बता दें कि दुनियाभर में इस महामारी से करीब 11 लाख लोग संक्रमित है, वहीं इस महामारी से 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.