ETV Bharat / international

एफडीए से फाइजर को मिली मंजूरी, अब पेंटागन अपने कर्मियों के लिए करेगा अनिवार्य टीकाकरण - vaccinations mandatory

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी (Pentagon spokesman John Kirby) ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस महीने की शुरुआत में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा टीके को पूर्ण रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में समयसीमा को लेकर घोषणा की जाएगी.

फाइजर
फाइजर
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:11 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में फाइजर (Pfizer in America) के कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) को पूरी तरह मंजूरी मिलने के बीच रक्षा विभाग पेंटागन (Defense Department Pentagon) ने कहा कि वह अपने कर्मियों के लिए टीके की खुराक लेना अनिवार्य करेगा.

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी (Pentagon spokesman John Kirby) ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस महीने की शुरुआत में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा टीके को पूर्ण रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में समयसीमा को लेकर घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि अमेरिका ने सोमवार को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को पूरी तरह मंजूरी दे दी और इससे जनता का टीकों को लेकर भरोसा ऐसे समय में पुख्ता हो सकता है जब देश कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप का सामना कर रहा है. इससे और कंपनियां, विश्वविद्यालय तथा स्थानीय सरकार टीकाकरण को अनिवार्य भी बना सकती हैं.

पढ़ें : गर्भवती महिलाओं को कोविड टीके के अधिक गंभीर लक्षण नहीं होते हैं : अध्ययन

फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को अब अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से पूरी तरह स्वीकृति मिल गयी है जिसके समक्ष इससे पहले किसी टीके की सुरक्षा पर निर्णय लेने के लिए इतने साक्ष्य नहीं थे. अमेरिका में दिसंबर महीने से अब तक फाइजर के टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और दुनियाभर में भी करोड़ों लोग यह टीका लगवा चुके हैं. अभी तक यह टीका आपात इस्तेमाल की अनुमति के तहत लगाया जा रहा था लेकिन अब इसे पूर्ण मंजूरी मिल चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका में फाइजर (Pfizer in America) के कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) को पूरी तरह मंजूरी मिलने के बीच रक्षा विभाग पेंटागन (Defense Department Pentagon) ने कहा कि वह अपने कर्मियों के लिए टीके की खुराक लेना अनिवार्य करेगा.

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी (Pentagon spokesman John Kirby) ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस महीने की शुरुआत में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा टीके को पूर्ण रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद टीकाकरण अनिवार्य करने का संकल्प जताया था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मार्गदर्शन लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में समयसीमा को लेकर घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि अमेरिका ने सोमवार को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को पूरी तरह मंजूरी दे दी और इससे जनता का टीकों को लेकर भरोसा ऐसे समय में पुख्ता हो सकता है जब देश कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप का सामना कर रहा है. इससे और कंपनियां, विश्वविद्यालय तथा स्थानीय सरकार टीकाकरण को अनिवार्य भी बना सकती हैं.

पढ़ें : गर्भवती महिलाओं को कोविड टीके के अधिक गंभीर लक्षण नहीं होते हैं : अध्ययन

फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को अब अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से पूरी तरह स्वीकृति मिल गयी है जिसके समक्ष इससे पहले किसी टीके की सुरक्षा पर निर्णय लेने के लिए इतने साक्ष्य नहीं थे. अमेरिका में दिसंबर महीने से अब तक फाइजर के टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और दुनियाभर में भी करोड़ों लोग यह टीका लगवा चुके हैं. अभी तक यह टीका आपात इस्तेमाल की अनुमति के तहत लगाया जा रहा था लेकिन अब इसे पूर्ण मंजूरी मिल चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.