वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होना है. इससे पहले फेसबुक ने बड़ा कदम उठाया है. फेसबुक ने प्लेटफार्मों पर ऐसे कोई भी राजनीतिक विज्ञापन पोस्ट नहीं करने का फैसला किया है, जो चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं और उनमें व्यापक तौर पर धोखाधड़ी की चर्चा होती हो.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के साथ एक बहस के बाद एक ब्लॉग पोस्ट में नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासतौर पर पोस्टल वोटिंग पर सवाल उठाते रहे हैं. ट्रंप ने बार-बार मतदाता धोखाधड़ी के बारे में निराधार चिंताओं को उठाकर चुनाव की अखंडता को चुनौती दी है. चुनावों में पिछड़ने पर और चुनाव के नजदीक आने पर वह वैसी ही चेतावनी दे रहे हैं.
डाक मतपत्रों की वृद्धि को संभालने के लिए डाक सेवा की क्षमता के बारे में वैध चिंताएं हैं, क्योंकि लोग महामारी के दौरान यथासंभव सुरक्षित रूप से चुनाव में भाग लेने की कोशिश करेंगे. कई राज्य प्राथमिक चुनावों से ग्रस्त मतपत्रों की गिनती में देरी से बचने के लिए छटपटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच पहली आधिकारिक प्रेसिडेंशिल डिबेट को बाधित करने का प्रयास करने वाले 130 ईरानी ट्विटर अकांउट को हटा दिया है.
कंपनी ने बुधवार को कहा कि एफबीआई की सूचना के आधार पर, कल रात हमने तकरीबन 130 ईरानी खातों को हटा दिया. यह ट्विटर अकांउट अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की बहस बाधित करने का कोशिश कर रहे थे.