ETV Bharat / international

अमेरिका ने हटाए कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध, पर्यटकों के लिए खोले द्वार - अमेरिका ने हटाए कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध

अमेरिका ने कई देशों के यात्रियों पर कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटा दिये हैं. हवाई यात्रा के नए नियमों के तहत मैक्सिको, कनाडा के अलावा यूरोप के ज्यादातर देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं, जो कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराकें ले चुके हैं.

अमेरिका
अमेरिका
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:49 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका (America) ने कई देशों के यात्रियों पर कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर लगाए यात्रा प्रतिबंधों को सोमवार को हटा दिया है. इन देशों में मैक्सिको, कनाडा के अलावा यूरोप के ज्यादातर देश शामिल हैं.

हवाई यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं, जो कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Anti Vaccine) की दोनों खुराकें ले चुके हैं. यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी. सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण (Vaccination) का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

पढ़ें : डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर सरकार ने हटाया प्रतिबंध

सभी एयरलाइंस, यूरोप और अन्य जगहों से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद कर रही हैं. यात्रा एवं विशलेषण कम्पनी 'सिरियम' के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी (global pandemic) के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश आने पर रोक लगा दी थी.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो. हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से जुड़ी पूर्ण जानकारी 'एयरलाइंस' को रखनी होगी, किसी भी नियम के उल्लंघन पर उन्हें 35,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका (America) ने कई देशों के यात्रियों पर कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर लगाए यात्रा प्रतिबंधों को सोमवार को हटा दिया है. इन देशों में मैक्सिको, कनाडा के अलावा यूरोप के ज्यादातर देश शामिल हैं.

हवाई यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं, जो कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Anti Vaccine) की दोनों खुराकें ले चुके हैं. यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी. सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण (Vaccination) का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

पढ़ें : डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर सरकार ने हटाया प्रतिबंध

सभी एयरलाइंस, यूरोप और अन्य जगहों से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद कर रही हैं. यात्रा एवं विशलेषण कम्पनी 'सिरियम' के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी (global pandemic) के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश आने पर रोक लगा दी थी.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो. हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से जुड़ी पूर्ण जानकारी 'एयरलाइंस' को रखनी होगी, किसी भी नियम के उल्लंघन पर उन्हें 35,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.