जूबा : जिहादी हिंसा के बीच बुरकीना फासो के प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया गया है. हिंसा की घटनाओं में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.
राष्ट्रपति रोक मार्क क्रिश्चियन कबोरे ने कई सप्ताह तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद अपने प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया. प्रदर्शनकारियों ने आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से मुकाबला करने के प्रति विफल रहने पर अपनी सरकार की आलोचना की है.
संचार मंत्री उसैनी तम्बूरा ने बताया कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ जोसेफ मरी दबीरे (Christophe Joseph Marie Dabire) को पद से हटा दिया. नई सरकार के बनने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
पढ़ें- क्या चीन के दबाव के कारण पाकिस्तान लोकतंत्र पर सम्मेलन में नहीं लेगा हिस्सा ?
(पीटीआई-भाषा)