मुजफ्फरनगर : जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सैकड़ों रालोद कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. रालोद कार्यकर्ताओं ने ये विरोध प्रदर्शन लॉकडाउन अवधि में स्कूलों की फीस माफी के लिए किया. इस धरना प्रदर्शन में रालोद कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय से निकालकर गेट बन्द कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे रालोद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले पांच माह से देश में कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यालयों को बंद किया गया है. पूरा देश लॉकडाऊन के चलते आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों पर फीस का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं, स्कूल संस्थान ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर अभिभावकों को ठगने का कार्य कर है. जिसके चलते आज रालोद नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं व अभिभावकों के साथ मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अधिकारियों और कर्मचारियों को बहार निकालकर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.
रालोद नेताओं का कहना है कि स्कूल संचालक बंदी में भी अभिभावकों से तीन महीने की फीस और अन्य टैक्स का दबाव बना रहे हैं. साथ ही स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर ठगी कर रहे हैं. पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है सभी के रोजगार भी बंद हैं. स्कूलों में किसानों और मजदूरों के बच्चे भी पढ़ते हैं. ऐसे में स्कूल संचालक बच्चों पर फीस का दबाव बना रहे हैं और अधिकारियों द्वारा भी स्कूल संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है. रालोद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आला अधिकारी अभिभावकों को आश्वाशन नहीं देंगे, तब तक यह धरना जारी रहेगा.