सहारनपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे के साथ छब्बील लगाकर रोड शो में शामिल कांग्रेसी समर्थकों को पानी पिलाया. वहीं इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता मामले का वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की.
बता दें कि मंगलवार की दोपहर कांग्रेस महासचिव सहारनपुर पहुंची. जहां उन्होंने भरी दोपहरी में पार्टी प्रत्याशी के साथ रोड शो शुरू कर दिया. इस दौरान हजारों समर्थक मौजूद थे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने छब्बील लगाई और समर्थकों को पानी पिलाया.
वहीं इसके इतर रोड शो की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों ने मामले को कैमरे में कैद करना चाहा तो कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं मीडिया पर अनाप-सनाप आरोप लगाते हुए कैमरे तक छीनने की कोशिश की गई.