ETV Bharat / headlines

आज होगी किसान यूनियन भानु गुट की महापंचायत, डिप्टी सीएम भी करेंगे शिरकत

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट आज 3 अक्टूबर को फिरोजाबाद में एक महापंचायत का आयोजन करेगा. इस महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाया जाएगा. इसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शिरकत करेंगे.

किसान यूनियन भानु गुट की 3 अक्टूबर को महापंचायत
किसान यूनियन भानु गुट की 3 अक्टूबर को महापंचायत
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:48 AM IST

फिरोजाबादः रविवार 3 अक्टूबर को जिले में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट एक महापंचायत का आयोजन करेगा. इस महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाया जाएगा. खास बात ये है कि इस महापंचायत में यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी आएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस महापंचायत में किसानों से जुड़े हुए कुछ मुद्दों के बारे में अहम घोषणा हो सकती है.

ये महापंचायत फिरोजाबाद और एटा जिले की सीमा पर स्थित गांव इमलिया उम्मरगढ़ में आयोजित होगी. इस महापंचायत के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप का केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर धरना चल रहा है. किसान यूनियन का भानु गुट पहले तो टिकैत गुट के साथ था, लेकिन 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर जो कुछ हुआ, उस घटना के बाद से भानु गुट न केवल टिकैत ग्रुप से अलग हो गया है, बल्कि यह गुट अपनी डपली अपना राग अलाप रहा है.

टिकैत ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे धरना और पूर्व में की गई महापंचायत के विरोध में भानु गुट भी 3 अक्टूबर यानी कि आज रविवार को अपने प्रदेश कार्यालय गांव इमलिया उम्मरगढ़ में एक महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. इमलिया उमरगांव फिरोजाबाद और एटा जिले के बॉर्डर पर है. इस महापंचायत में प्रदेशभर से हजारों किसानों के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

इस महापंचायत में किसानों से जुड़े स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ किसान आयोग बनाने की भी मांग भी उठेगी, क्योंकि भानु गुट शुरू से ही किसान आयोग के गठन की मांग उठाता रहा है. इधर इस महापंचायत में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा भी शिरकत करेंगे. उम्मीद है कि डिप्टी सीएम किसानों से जुड़ी समस्याओं के बारे में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. डिप्टी सीएम 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जिले में पहुंचेंगे, जहां वह डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद एक बजे से लेकर दो बजे तक किसान यूनियन भानु गुट की महापंचायत में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती 2021 : आज भी कान्हा की नगरी सजोए है बापू की स्मृतियां

फिरोजाबादः रविवार 3 अक्टूबर को जिले में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट एक महापंचायत का आयोजन करेगा. इस महापंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाया जाएगा. खास बात ये है कि इस महापंचायत में यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी आएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस महापंचायत में किसानों से जुड़े हुए कुछ मुद्दों के बारे में अहम घोषणा हो सकती है.

ये महापंचायत फिरोजाबाद और एटा जिले की सीमा पर स्थित गांव इमलिया उम्मरगढ़ में आयोजित होगी. इस महापंचायत के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप का केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर धरना चल रहा है. किसान यूनियन का भानु गुट पहले तो टिकैत गुट के साथ था, लेकिन 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर जो कुछ हुआ, उस घटना के बाद से भानु गुट न केवल टिकैत ग्रुप से अलग हो गया है, बल्कि यह गुट अपनी डपली अपना राग अलाप रहा है.

टिकैत ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे धरना और पूर्व में की गई महापंचायत के विरोध में भानु गुट भी 3 अक्टूबर यानी कि आज रविवार को अपने प्रदेश कार्यालय गांव इमलिया उम्मरगढ़ में एक महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. इमलिया उमरगांव फिरोजाबाद और एटा जिले के बॉर्डर पर है. इस महापंचायत में प्रदेशभर से हजारों किसानों के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

इस महापंचायत में किसानों से जुड़े स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ किसान आयोग बनाने की भी मांग भी उठेगी, क्योंकि भानु गुट शुरू से ही किसान आयोग के गठन की मांग उठाता रहा है. इधर इस महापंचायत में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा भी शिरकत करेंगे. उम्मीद है कि डिप्टी सीएम किसानों से जुड़ी समस्याओं के बारे में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. डिप्टी सीएम 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जिले में पहुंचेंगे, जहां वह डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद एक बजे से लेकर दो बजे तक किसान यूनियन भानु गुट की महापंचायत में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती 2021 : आज भी कान्हा की नगरी सजोए है बापू की स्मृतियां

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.