ETV Bharat / headlines

69 मार्गों के कार्य के लिए राज्य सड़क निधि से करोड़ों की राशि आवंटित

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूपी के कई जिलों में स्थित 69 मार्गों के कार्य के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की है. इस कार्य के लिए राशि का आवंटन राज्य सड़क निधि द्वारा किया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये कार्य तय समय सीमा के रहते पूरा कर लिया जाएगा.

पैसों के आवंटन की जानकारी देते डिप्टी सीएम
पैसों के आवंटन की जानकारी देते डिप्टी सीएम
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 69 मार्गों के चालू कार्यों के लिए बची धनराशि के सापेक्ष 59 करोड़ 86 लाख 12 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है. इन 69 कार्यों में जनपद बरेली में 6 कार्य, जनपद बदायूं में 14 कार्य, बहराइच में 3 कार्य, लखनऊ में 3 कार्य, गौतमबुद्धनगर में 5 कार्य, गाजियाबाद में 12, हापुड़ में 9, सोनभद्र में 4, प्रयागराज में 4, सहारनपुर में 3, चित्रकूट में 2, बांदा, संभल, बुलंदशहर व मिर्जापुर में 1-1 मार्गों पर कार्य चल रहा है.

राज्य सड़क निधि लेखाशीर्षक 3054 के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के 3, गोण्डा के 6, प्रयागराज के 10 तथा मथुरा में 1 निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गों के लिए भी 49 करोड़ 61 लाख रुपये की धनराशि उप्र शासन द्वारा अवमुक्त की गई है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में मोठ भाण्डेर सम्पर्क मार्ग के चालू कार्य हेतु 3 करोड़ 90 लाख रुपये, जनपद सोनभद्र में एमएमडीसीबी मार्ग के 44 किमी. से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया चपकी-बचरा-भवन-नवाटोला-सीसटोला मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हेतु 50 लाख रुपये का आवटंन किया गया है.

जनपद सोनभद्र में ही एमएमबीसीबी मार्ग के किमी 17 से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया लिलासी-कुदरी-धनखोर- सांगोबांध-मनरूटोला मार्ग 1.5 लेन हेतु चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हेतु 60 लाख रुपये और सोनभद्र जनपद में ही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हेतु 10 करोड़ रुपये कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटन किया गया है. इन कार्यों की स्वीकृत/प्राविधिक लागत 202 करोड़ 61 लाख रुपये है. इसके सापेक्ष अब तक 88 करोड़ 53 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि आवंटित धनराशि का सदुपयोग जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं.

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 69 मार्गों के चालू कार्यों के लिए बची धनराशि के सापेक्ष 59 करोड़ 86 लाख 12 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है. इन 69 कार्यों में जनपद बरेली में 6 कार्य, जनपद बदायूं में 14 कार्य, बहराइच में 3 कार्य, लखनऊ में 3 कार्य, गौतमबुद्धनगर में 5 कार्य, गाजियाबाद में 12, हापुड़ में 9, सोनभद्र में 4, प्रयागराज में 4, सहारनपुर में 3, चित्रकूट में 2, बांदा, संभल, बुलंदशहर व मिर्जापुर में 1-1 मार्गों पर कार्य चल रहा है.

राज्य सड़क निधि लेखाशीर्षक 3054 के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के 3, गोण्डा के 6, प्रयागराज के 10 तथा मथुरा में 1 निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गों के लिए भी 49 करोड़ 61 लाख रुपये की धनराशि उप्र शासन द्वारा अवमुक्त की गई है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में मोठ भाण्डेर सम्पर्क मार्ग के चालू कार्य हेतु 3 करोड़ 90 लाख रुपये, जनपद सोनभद्र में एमएमडीसीबी मार्ग के 44 किमी. से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया चपकी-बचरा-भवन-नवाटोला-सीसटोला मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हेतु 50 लाख रुपये का आवटंन किया गया है.

जनपद सोनभद्र में ही एमएमबीसीबी मार्ग के किमी 17 से छत्तीसगढ़ बार्डर तक मार्ग वाया लिलासी-कुदरी-धनखोर- सांगोबांध-मनरूटोला मार्ग 1.5 लेन हेतु चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हेतु 60 लाख रुपये और सोनभद्र जनपद में ही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हेतु 10 करोड़ रुपये कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटन किया गया है. इन कार्यों की स्वीकृत/प्राविधिक लागत 202 करोड़ 61 लाख रुपये है. इसके सापेक्ष अब तक 88 करोड़ 53 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि आवंटित धनराशि का सदुपयोग जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.