लखनऊ: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. करीब 7 माह के अंतराल पर एक बार फिर से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 17 अक्टूबर से संचालित होने जा रही है. लखनऊ से दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए दोनों तेजस ट्रेन शुरू होंगी. ट्रेन में सफर के लिए यात्री गुरुवार यानी 8 अक्टूबर से सीट की बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार से सीटों के लिए आरक्षण खुल जाएंगे. सफर से पहले यात्रियों को इस बात पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है कि जब वह ट्रेन पकड़ने जाएं तो पहले अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें. अगर यह एप मोबाइल पर नहीं होगा तो उन्हें तेजस में प्रवेश नहीं मिलेगा. कोरोना के कारण आईआरसीटीसी प्रबंधन ने यात्रियों के लिए यह गाइडलाइन जारी की है.
नए नियम के बाद ऐसे मिलेगा प्रवेश
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वीआईपी ट्रेन में सीट की बुकिंग 8 अक्टूबर से प्रारम्भ हो जाएगी. ट्रेन का संचालन शुरू होने से पहले आईआरसीटीसी ने कोरोना के चलते यात्रियों से कुछ जरूरी नियमों का पालन करने की अपील की है. यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. बिना मास्क के ट्रेन के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पहुंचने पर हैंड सैनिटाइजर से उनके हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे, साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी. इसके बाद उन्हें एक सेफ्टी किट भी प्रदान की जाएगी जिसमें फेस मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स और हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन सुबह 6:10 पर रवाना होगी. ऐसे में यात्रियों को 90 मिनट पहले सुबह 4:30 बजे स्टेशन आना होगा. यात्रियों को चाय, नाश्ता दिया जाएगा और ट्रेन में पैक्ड खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि करीब 1 साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस का आगाज हुआ था. यह देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का प्रावधान है. गौरतलब है कि मार्च में कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेनों की तरह तेजस एक्सप्रेस का संचालन भी बंद कर दिया गया था. अब रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है तो उसने आईआरसीटीसी को तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत करने के भी आदेश दिए हैं.