लखनऊ: कोरोना के कारण 12 मई से 31 मई के बीच मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होने वाली सेना भर्ती रैली स्थगित हो गई. थल सेना भर्ती कार्यालय मेरठ की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. सेना भर्ती की नई तारीख के बारे में www.joinindianarmy.nic.in पर सूचना जारी की जाएगी.
इन जिलों के अभ्यर्थियों को होना था शामिल
सेना भर्ती कार्यालय मेरठ द्वारा जिला सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, और हापुड़ के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए 12 मई से 31 मई तक मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में भर्ती रैली होनी थी. नोबेल कोरोना वायरस के कारण और अभ्यर्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह भर्ती रैली अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि मुजफ्फरनगर भर्ती रैली की नई तारीख के बारे में इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.
अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका
बता दें कि कोरोना के चलते भारतीय सेना की कई भर्ती रैली इस बार नहीं हो पाई है. इससे सेना में जाने की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों को झटका लगा है. हालांकि भारतीय सेना भर्ती मुख्यालय का प्रयास है कि समय पर भर्ती हो जाए, जिससे सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपना सपना पूरा कर सकें.
इसे भी पढ़ें- गरीब रामबदन की जान ले गया सीएम का प्रोटोकॉल !