मुंबई : बिग बॉस के कंटेस्टेंट शालिन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने हाल ही में ब्रिटेन में जन्मे निखिल पटेल से सगाई की, जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. इस कपल ने नेपाल में सगाई की और इस मार्च शादी करने वाले हैं. निखिल से शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ लंदन चली जाएंगी. 'कुलवधु' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे वह और निखिल दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले और बच्चों के प्यार के कारण एक-दूसरे से जुड़ गए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने निखिल के पैर की उंगलियों पर ब्लू कलर का नेल पेंट देखा. जब उन्होंने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं दो बेटियों का प्राउड डैड हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत ने कहा, यह सिर्फ दो सिंगल पैरेंट्स की चैटिंग थी. प्यार समय के साथ हुआ. यह हमारे बच्चों के लिए हमारा प्यार था, जिसने हमें जोड़ा. उन्होंने कहा कि जहां निखिल की छोटी बेटी अनिका अपनी मां के साथ यू.एस. में रहती है, वहीं बड़ी बेटी अरियाना हमारे साथ रहेगी. बता दें कि 'बिग बॉस 16' के घर से बेदखल होने पर शालिन भनोट के मतभेदों को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शो के चलने के दौरान टीना और शालिन काफी करीब आ गए थे. हालांकि, चीजों ने तब करवट ली जब उनकी 'सिचुएशनशिप' को फर्जी करार दिया गया और कहा गया कि टीना शो में आगे बढ़ने के लिए शालिन के साथ खेल रही थी. जब टीना से एक न्यूज एजेंसी ने पूछा कि क्या शालिन के शो से बाहर होने के बाद आप अपने मतभेदों को सुलझाना चाहेंगी, तो टीना ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करना चाहूंगी.' क्या वह वास्तविक दुनिया में अपनी नकारात्मक छवि के लिए कलर्स शो और शालिन को जिम्मेदार ठहराती हैं? टीना ने कहा कि वह किसी को दोष नहीं देतीं. टीना ने कहा था, 'मैंने घर के अंदर कभी ऐसा नहीं किया और मैं घर के बाहर भी ऐसा नहीं करूंगी. अगर मेरी उनसे दोस्ती नहीं होती तो निश्चित रूप से मेरे साथ चीजें बेहतर होती.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
(आईएएनएस)