मुंबई: शाहरुख खान 'पठान' के बाद अपनी आगामी फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म से किंग खान, नयनतारा और विजय सेतु का फर्स्ट लुक लॉन्च कर चुके हैं. वहीं 31 जुलाई को मेकर्स ने 'जवान' का 'जिंदा बंदा' रिलीज किया. महज 24 घंटों के अंदर इस गाने ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली. फिल्म के पहले ट्रैक में शाहरुख खान 1000 महिला कलाकारों के साथ डांस कर रहे थे. अकेले गाने की शूटिंग में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया.
'जवान' का 'जिंदा बंदा' सोमवार को रिलीज हुआ, जिसमें किंग खान को बेफिक्र होकर डांस करते हुए देखा गया. उनके डांस में साउथ इंडियन टच भी देखने को मिला. एटली की धांसू फिल्म के इस गाने में शाहरुख खान को 1000 से अधिक फीमेल आर्टिस्ट के साथ तालमेल बिठाते हुए देखा गया. इस गाने को यूट्यूब पर केवल एक दिन में 46 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इतना ही नहीं, 'जिंदा बंदा' को असाधारण बनाने वाली बात यह है कि गाने का तीन भाषाओं वाला वीडियो, जिसका हिंदी वर्जन में 'जिंदा बंदा', तमिल में 'वंधा एडम' और तेलुगु वर्जन में 'धुम्मे धुलिपेला' ने यूट्यूब के ग्लोबल चार्ट पर टॉप 3 पोजिशन पर अपनी जगह बनाई हैं, वो भी 24 घंटे के अंदर. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.
'किंग ऑफ रोमांस' ने वसीम बरेलवी से शेर के लिए मांगी इजाजत
'जवान' का पहला गाना बीते सोमवार 31 जुलाई को रिलीज हुआ, जो तुरंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. फैंस को और यूजर्स का ध्यान गाने की शुरुआत में इस्तेमाल किए गए शेर ने खींचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असली शायरी मशहूर उर्दू शायर वसीम बरेलवी ने लिखी थी. गाने में इस शेर का इस्तेमाल करते समय कुछ बदलाव किया गया है. इस बदलाव के लिए किंग खान ने वसीम बरेलवी से गुजरिश की थी.
-
Presenting… #ZindaBanda! https://t.co/CaL0aS2Pqu pic.twitter.com/Cod3OgJ2Uf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Presenting… #ZindaBanda! https://t.co/CaL0aS2Pqu pic.twitter.com/Cod3OgJ2Uf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2023Presenting… #ZindaBanda! https://t.co/CaL0aS2Pqu pic.twitter.com/Cod3OgJ2Uf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2023
शाहरुख ने शायर से गुजारिश की कि वह अपनी आगामी फिल्म के लिए उनका शेर पढ़ना चाहते है, लेकिन कुछ बदलाव के साथ. यह शेर फिल्म के लिए बहुत जरूरी है. रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए किंग खान और वसीम बरेलवी की बाते करीब 10 मिनट तक हुई, जिसके बाद शायर ने शाहरुख खान को इजाजत दी.