ETV Bharat / entertainment

Oscar Slap Controversy के बाद इंडिया में विल स्मिथ, ये बड़ी वजह आई सामने

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ शनिवार को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखे गए. विल की भारत यात्रा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार उनके भारत यात्रा के पीछे आध्यात्मिक सद्गुरु से मिलना बताया जा रहा है.

etv bharat
भारत दौरे पर हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 12:46 PM IST

मुंबई : हॉलीवुड स्टार व ऑस्कर विजेता विल स्मिथ शनिवार को मुंबई के एक प्राइवेट हवाई अड्डे पर देखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरे हैं. जानकारी के अनुसार स्मिथ आध्यात्मिक सद्गुरु से मिलने के लिए भारत आए हैं. ऑस्कर समारोह में क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मारने के बाद, उनकी शादी व पर्सनल लाइफ पर कई अटकलें लगाई गईं. एयरपोर्ट पर एक्टर को सफेद टी-शर्ट व पैंट्स पहने देखा गया, जिसके साथ उन्होंने काले रंग का शॉर्ट्स भी पहन रखा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मिथ जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं. अभिनेता कई मौकों पर भारत आ चुके हैं. वह आखिरी बार 2019 में अपने रियलिटी शो 'द बकेट लिस्ट' की शूटिंग के लिए भारत आए थे. इसी दौरान उन्होंने हरिद्वार का दौरा कर गंगा आरती में भाग लिया था. 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' व 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले स्मिथ ऑस्कर में थप्पड़ केस को लेकर सुर्खियां में रहे. उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था. जानकारी के अनुसार स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजे सिर का क्रिस ने मजाक उड़ाया था. स्मिथ को ऑस्कर समेत अगले 10 वर्षों के लिए अकादमी प्रोग्राम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मुंबई के प्राइवेट हवाई अड्डे पर स्पॉट हुए हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ

थप्पड़ की घटना के बाद विल ने इंस्टाग्राम पर क्रिस से माफी भी मांगी थी. उन्होंने पोस्ट पर लिखा था कि हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और गलत है. कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अक्षम्य था. जैडा की हेल्थ के बारे में मजाक मेरे लिए असहनीय था. लिहाजा मैंने भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस घटना के बाद से ही स्मिथ की वैवाहिक समस्याओं की खबरों को लेकर भी उनके भारत यात्रा की वैल्यु बढ़ गई है.

मुंबई : हॉलीवुड स्टार व ऑस्कर विजेता विल स्मिथ शनिवार को मुंबई के एक प्राइवेट हवाई अड्डे पर देखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरे हैं. जानकारी के अनुसार स्मिथ आध्यात्मिक सद्गुरु से मिलने के लिए भारत आए हैं. ऑस्कर समारोह में क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मारने के बाद, उनकी शादी व पर्सनल लाइफ पर कई अटकलें लगाई गईं. एयरपोर्ट पर एक्टर को सफेद टी-शर्ट व पैंट्स पहने देखा गया, जिसके साथ उन्होंने काले रंग का शॉर्ट्स भी पहन रखा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मिथ जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं. अभिनेता कई मौकों पर भारत आ चुके हैं. वह आखिरी बार 2019 में अपने रियलिटी शो 'द बकेट लिस्ट' की शूटिंग के लिए भारत आए थे. इसी दौरान उन्होंने हरिद्वार का दौरा कर गंगा आरती में भाग लिया था. 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' व 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले स्मिथ ऑस्कर में थप्पड़ केस को लेकर सुर्खियां में रहे. उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था. जानकारी के अनुसार स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजे सिर का क्रिस ने मजाक उड़ाया था. स्मिथ को ऑस्कर समेत अगले 10 वर्षों के लिए अकादमी प्रोग्राम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मुंबई के प्राइवेट हवाई अड्डे पर स्पॉट हुए हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ

थप्पड़ की घटना के बाद विल ने इंस्टाग्राम पर क्रिस से माफी भी मांगी थी. उन्होंने पोस्ट पर लिखा था कि हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और गलत है. कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अक्षम्य था. जैडा की हेल्थ के बारे में मजाक मेरे लिए असहनीय था. लिहाजा मैंने भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस घटना के बाद से ही स्मिथ की वैवाहिक समस्याओं की खबरों को लेकर भी उनके भारत यात्रा की वैल्यु बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.