ETV Bharat / entertainment

Who is AR Rahman's Wife : ए आर रहमान से निकाह के लिए सायरा बानो ने रखी थी ये 2 शर्तें, जानें कौन हैं म्यूजिक के सरताज की बेगम - कौन हैं ए आर रहमान की पत्नी

Who is AR Rahman's Wife : ए आर रहमान चर्चा में हैं, दरअसल, साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2 के प्रमोशनल इवेंट में म्यूजिक के इस सरताज ने अपनी बेगम सायरो बानो को हिंदी बोलते वक्त बीच में टोक दिया और कहा कि तमिल भाषा में बोलो. सोशल मीडिया पर रहमान के खिलाफ लोग खड़े हो गये हैं. इस बीच हम जानेंगे आखिर कौन हैं ए आर रहमान की खातून सायरा बानो.

Who is AR Rahman Wife
ए आर रहमान
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 5:48 PM IST

मुंबई : म्यूजिक के सरताज ए आर रहमान के संगीत की दुनिया दीवानी है. जब इस दिग्गज कंपोजर का संगीत कानों में पहुंचता है तो लोगों को बहुत राहत देता है. ए आर रहमान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे म्यूजिक कंपोजर माने जाते हैं, जो डिस्को सॉन्ग को भी बिना किसी शोर के सलीके से पेश करते हैं. रहमान के गानों की लिस्ट उनके फैंस के मोबाइल में रहती है, जिसमें लव, रोमांटिक और दर्दभरे सभी टेस्ट के गाने मौजूद हैं. रहमान के चाहनेवालों की कम नहीं हैं, लेकिन हिंदू से मुस्लिम बने इस संगीतकार ने एक 'गलती' कर दी. जी हां, हाल ही में रहमान साहब ने अपनी खातून (पत्नी) सायरा बानो को उस वक्त बोलते हुए बीच में रोक दिया जब वह अपनी स्पीच को हिंदी के शब्दों से सजा रही थीं. रहमान को यह बात पसंद नहीं आई और अपनी बेगम को बोल बैठे हिंदी नहीं तमिल में बोलें.

  • கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்

    ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் 😁 pic.twitter.com/Mji93XjjID

    — black cat (@Cat__offi) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंदी भाषा विकासशील देश भारत की मात्र भाषा है. अब हिंदी को बोलने से रोकना यानि यह तो 'देशद्रोही' वाली हरकत हुई ना. इसके लिए अब सोशल मीडिया पर रहमान के लिए यूजर्स के मुंह से नफरत भरे बोल निकल रहे हैं. खैर, हम यहां बात करेंगे रहमान साहब की बेगम सायरा बानो की. ए आर रहमान से उनकी मुलाकात कैसे हुई...और कैसे इनकी बात निकाह तक पहुंची.

कौन हैं सायारा बानो ?

सबसे पहले सायरा बानो को ए आर रहमान की पत्नी के रूप में पहचान मिली हुई है. वह एक अच्छे परिवार से हैं, जहां अंग्रेजी अधिक बोली जाती है. इसलिए जब रहमान ने हिंदी की जगह तमिल में बोलने को कहा तो उन्होंने कहा तमिल भाषा में हाथ तंग है और वह अंग्रेजी में बोलेंगी.

सायरा बानो का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था. वह आज 50 साल की हैं और शौहर रहमान से उम्र में 6 साल छोटी हैं. उनके वालिद (पिता) अब्दुल सत्तार इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे.

Who is AR Rahman Wife
ए आर रहमान और सायरा बानो

कब हुआ था रहमान से निकाह?

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई. जबकि रहमान की मां को सायरा की छोटी बहन मेहर को अपने घर की दुल्हन बनाना था. मगर, सायरा के घरवाले अपनी बड़ी बेटी सायरा को पहले ब्याहना चाहते थे. जब रहमान की मां ने सायरा से बातचीत की तो उनको सायरा का चाल-चलन और बोलचाल में सादगी भा गई.

Who is AR Rahman Wife
पत्नी सायरा बानो संग ए आर रहमान

सायरा बानो ने रखी थी निकाह के लिए ये 2 शर्तें

इसके बाद जब शादी की बात आगे बढ़ी तो सायरा ने रहमान साहब के सामने शादी की दो शर्तें रखीं. पहली यह कि वह घर में अंग्रेजी में बोलेंगी और दूसरा उन्हें ड्राइविंग करने से मना नहीं किया जाएगा. रहमान मान गए और साल 1995 में निकाह घर सायरा को घर ले आए.

रहमान की पसंद थी ये चीज

वहीं, सायरा को रहमान के गाने काफी पसंद थे, इसलिए भी वह खुदा से दुआ करती थी कि उनकी शादी इस संगीतकार से हो जाए और ऐसा हुआ भी.

रहमान-सायरा के बच्चे

सायरा-रहमान को निकाह करने के बाद तीन औलादें हुईं, जिसमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं. रहमान के बेटे आमीन पिता की तरह सिंगर हैं और जबकि उनकी बड़ी बेटी खातिजा पिता की तरह एक संगीतकार हैं.

ये भी पढे़ं : AR Rahman ने पत्नी को टोकते हुए बोला- 'हिंदी में मत बात करो, तमिल में बोलो'

मुंबई : म्यूजिक के सरताज ए आर रहमान के संगीत की दुनिया दीवानी है. जब इस दिग्गज कंपोजर का संगीत कानों में पहुंचता है तो लोगों को बहुत राहत देता है. ए आर रहमान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे म्यूजिक कंपोजर माने जाते हैं, जो डिस्को सॉन्ग को भी बिना किसी शोर के सलीके से पेश करते हैं. रहमान के गानों की लिस्ट उनके फैंस के मोबाइल में रहती है, जिसमें लव, रोमांटिक और दर्दभरे सभी टेस्ट के गाने मौजूद हैं. रहमान के चाहनेवालों की कम नहीं हैं, लेकिन हिंदू से मुस्लिम बने इस संगीतकार ने एक 'गलती' कर दी. जी हां, हाल ही में रहमान साहब ने अपनी खातून (पत्नी) सायरा बानो को उस वक्त बोलते हुए बीच में रोक दिया जब वह अपनी स्पीच को हिंदी के शब्दों से सजा रही थीं. रहमान को यह बात पसंद नहीं आई और अपनी बेगम को बोल बैठे हिंदी नहीं तमिल में बोलें.

  • கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்

    ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் 😁 pic.twitter.com/Mji93XjjID

    — black cat (@Cat__offi) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिंदी भाषा विकासशील देश भारत की मात्र भाषा है. अब हिंदी को बोलने से रोकना यानि यह तो 'देशद्रोही' वाली हरकत हुई ना. इसके लिए अब सोशल मीडिया पर रहमान के लिए यूजर्स के मुंह से नफरत भरे बोल निकल रहे हैं. खैर, हम यहां बात करेंगे रहमान साहब की बेगम सायरा बानो की. ए आर रहमान से उनकी मुलाकात कैसे हुई...और कैसे इनकी बात निकाह तक पहुंची.

कौन हैं सायारा बानो ?

सबसे पहले सायरा बानो को ए आर रहमान की पत्नी के रूप में पहचान मिली हुई है. वह एक अच्छे परिवार से हैं, जहां अंग्रेजी अधिक बोली जाती है. इसलिए जब रहमान ने हिंदी की जगह तमिल में बोलने को कहा तो उन्होंने कहा तमिल भाषा में हाथ तंग है और वह अंग्रेजी में बोलेंगी.

सायरा बानो का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था. वह आज 50 साल की हैं और शौहर रहमान से उम्र में 6 साल छोटी हैं. उनके वालिद (पिता) अब्दुल सत्तार इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे.

Who is AR Rahman Wife
ए आर रहमान और सायरा बानो

कब हुआ था रहमान से निकाह?

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई. जबकि रहमान की मां को सायरा की छोटी बहन मेहर को अपने घर की दुल्हन बनाना था. मगर, सायरा के घरवाले अपनी बड़ी बेटी सायरा को पहले ब्याहना चाहते थे. जब रहमान की मां ने सायरा से बातचीत की तो उनको सायरा का चाल-चलन और बोलचाल में सादगी भा गई.

Who is AR Rahman Wife
पत्नी सायरा बानो संग ए आर रहमान

सायरा बानो ने रखी थी निकाह के लिए ये 2 शर्तें

इसके बाद जब शादी की बात आगे बढ़ी तो सायरा ने रहमान साहब के सामने शादी की दो शर्तें रखीं. पहली यह कि वह घर में अंग्रेजी में बोलेंगी और दूसरा उन्हें ड्राइविंग करने से मना नहीं किया जाएगा. रहमान मान गए और साल 1995 में निकाह घर सायरा को घर ले आए.

रहमान की पसंद थी ये चीज

वहीं, सायरा को रहमान के गाने काफी पसंद थे, इसलिए भी वह खुदा से दुआ करती थी कि उनकी शादी इस संगीतकार से हो जाए और ऐसा हुआ भी.

रहमान-सायरा के बच्चे

सायरा-रहमान को निकाह करने के बाद तीन औलादें हुईं, जिसमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं. रहमान के बेटे आमीन पिता की तरह सिंगर हैं और जबकि उनकी बड़ी बेटी खातिजा पिता की तरह एक संगीतकार हैं.

ये भी पढे़ं : AR Rahman ने पत्नी को टोकते हुए बोला- 'हिंदी में मत बात करो, तमिल में बोलो'

Last Updated : Apr 27, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.