मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां कैटरीना कैजुअल वियर में काफी खूबसूरत लग रही थीं. कैटरीना की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कैटरीना अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है.
फैंस दिए ये रिएक्शन
एयरपोर्ट पर कैटरीना को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कैटरीना को देखते ही एक ने लोगों ने कमेंट सेक्शन उनकी तारीफों से भर दिया. एक फैन ने लिखा,'सो ब्यूटिफुल आप बिना मेकअप के कितने प्यारे लगते हो'. वहीं एक ने लिखा,'वाव मिल्की ब्यूटी'. एक ने कमेंट किया,' सो क्यूट एंड ब्यूटिफुल'. इसके साथ ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाहिर किया कि वे मैरी क्रिसमस का लंबे समय से वेट कर रहे हैं. और फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
कब होगी रिलीज
हाल ही में कैटरीना ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी क्रिसमस आपके सामने आने में केवल एक वीक बचा हुआ है. मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. इसके साथ ही फिल्म का एक गाना हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसका टाइटल 'नजर तेरी तूफान' है. मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, विनय पाठक, संजय कपूर, अदिती गोवारिकर जैसे कलाकार भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">