मुंबई: आईपीएल 2023 का रोमांचक मैच चल रहा है. शाहरुख खान से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे क्रिकेट मैच का आनंद लेते आए दिन कैमरे में कैद हो रहे हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और बेंगलुरु मैच के बीच एक खूबसूरत पल भी कैमरे में कैद हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां लेटेस्ट प्यारा वीडियो क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का है. रविवार को क्रिकेट मैच देखने पहुंची अनुष्का पर विराट को इतना प्यार आया कि उन्होंने स्टेडियम में ही उन्हें फ्लाइंग किस कर दिया. दोनों का खूबसूरत और प्यार से भरा वीडियो सोशल मीडिया की बहाव में बहता ही जा रहा है.
- — The Game Changer (@TheGame_26) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— The Game Changer (@TheGame_26) April 23, 2023
">— The Game Changer (@TheGame_26) April 23, 2023
बता दें कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी-राजस्थान रॉयल्स के मैच को देखने और पति का हौसला बढ़ाने को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंची. इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल कर ली है. 2019 के बाद पहली बार विराट कोहली की कप्तान के रूप में चिन्नास्वामी की वापसी हुई तो इस लिहाज से भी यह मैच बेहद खास था. इस बीच कैमरे में खूबसूरत पल कैद हो गया, जहां हर्षल पटेल ने एक धीमी गेंद फेंकी, जिसे कोहली ने गेंद को आराम से पकड़ा और तुरंत अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस कर दिया, जो उनकी परफॉर्मेंस पर खुश थीं और जमकर तालियां बजा रही थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ऐसे में देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. यूजर्स कपल की इल लवली वीडियो पर जमकर प्यार की बरसात करते नजर रहे हैं. कोहली का पत्नी पर लुटाने का वीडियो निश्चित तौर पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया और अनुष्का के साथ ही अपने तमाम फैंस का भी दिल चुरा लिया.
यह भी पढ़ें: Virat-Anushka: IPL को एंजॉय कर रहे विराट-अनुष्का ने ऐसे मनाया RCB की जीत का जश्न, यहां देखे