ETV Bharat / entertainment

Seema Deo Passes Away: 81 साल की उम्र में 'आनंद' एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, शोक जता रहे सेलेब्स - Seema Deo

हिंदी और मराठी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस के बेटे ने इस खबर की पुष्टि की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 12:36 PM IST

हैदराबाद: 'आनंद' में अमिताभ बच्चन की भाभी का किरदार निभाने वाली सीमा देव का गुरुवार को निधन हो गया. 81 वर्षीय सीमा दिवंगत अभिनेता रमेश देव की पत्नी थीं. उन्होंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में अभिनय किया था, जो 1971 में रिलीज हुई थी. सीमा अल्जाइमर से पीड़ित थीं. सीमा देव के दो बच्चे हैं. उनके बेटे अजिंक्य ने ईटीवी भारत से इसकी पुष्टि की.

सीमा का जन्म नलिनी सराफ के रूप में वर्ष 1942 में मुंबई के गिरगांव में हुआ था. सीमा ने रमेश देव के साथ सात फेरे लिए. कपल के दो बच्चे थे- प्रसिद्ध मराठी अभिनेता अजिंक्य देव और अभिनय देव, जो एक फिल्म निर्माता भी हैं.

  • In a day and age where friendships, relationships, love even movies are celebrated when they hit a 50 DAY mark, here is a couple that hits the 56 YEAR mark today. My parents Ramesh deo and Seema deo got married in kolhapur on 1st of July 1963. Happy wedding anniversary Aai Baba. pic.twitter.com/XZtkyFF6rt

    — Abhinay Deo (@AbhinayDeo) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'आनंद' (1971) में रमेश देव ने अमिताभ बच्चन के दोस्त, जिसका नाम डॉ. प्रकाश कुलकर्णी था, किरदार निभाया. फिल्म में सीमा उनकी पत्नी बनी थी. इसलिए बिग भी फिल्म ने उन्हें भाभी कह कर पुकारते थे.

सीमा देव का करियर पांच दशकों से भी अधिक रहा. उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में कई अहम रोल किए. एक्ट्रेस को 'सरस्वतीचंद्र', 'संसार', 'कोशिश', 'आनंद', 'मर्द' और कई अन्य हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था. उन्होंने मराठी फिल्म 'जगच्यापतिवर' में भी अभिनय किया था. बता दें कि 80 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'आनंद' में अमिताभ बच्चन की भाभी का किरदार निभाने वाली सीमा देव का गुरुवार को निधन हो गया. 81 वर्षीय सीमा दिवंगत अभिनेता रमेश देव की पत्नी थीं. उन्होंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में अभिनय किया था, जो 1971 में रिलीज हुई थी. सीमा अल्जाइमर से पीड़ित थीं. सीमा देव के दो बच्चे हैं. उनके बेटे अजिंक्य ने ईटीवी भारत से इसकी पुष्टि की.

सीमा का जन्म नलिनी सराफ के रूप में वर्ष 1942 में मुंबई के गिरगांव में हुआ था. सीमा ने रमेश देव के साथ सात फेरे लिए. कपल के दो बच्चे थे- प्रसिद्ध मराठी अभिनेता अजिंक्य देव और अभिनय देव, जो एक फिल्म निर्माता भी हैं.

  • In a day and age where friendships, relationships, love even movies are celebrated when they hit a 50 DAY mark, here is a couple that hits the 56 YEAR mark today. My parents Ramesh deo and Seema deo got married in kolhapur on 1st of July 1963. Happy wedding anniversary Aai Baba. pic.twitter.com/XZtkyFF6rt

    — Abhinay Deo (@AbhinayDeo) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'आनंद' (1971) में रमेश देव ने अमिताभ बच्चन के दोस्त, जिसका नाम डॉ. प्रकाश कुलकर्णी था, किरदार निभाया. फिल्म में सीमा उनकी पत्नी बनी थी. इसलिए बिग भी फिल्म ने उन्हें भाभी कह कर पुकारते थे.

सीमा देव का करियर पांच दशकों से भी अधिक रहा. उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में कई अहम रोल किए. एक्ट्रेस को 'सरस्वतीचंद्र', 'संसार', 'कोशिश', 'आनंद', 'मर्द' और कई अन्य हिंदी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था. उन्होंने मराठी फिल्म 'जगच्यापतिवर' में भी अभिनय किया था. बता दें कि 80 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.