ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan Clarification: गीगी हदीद को किस करने पर वरुण धवन पर भड़के यूजर्स तो एक्टर ने दी सफाई, बोले- ये सब तो... - वरुण धवन किस विवाद

फिल्म इंडस्ट्री के नॉटी और चॉकलेटी एक्टर वरुण धवन के गिगी हदीद को किस करने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर आलोचना भी हो रही है. ऐसे में एक्टर ने इस गीगी हदीद किस मामले में सफाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:39 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर वरुण धवन अक्सर मजाकिया हरकतें करते कैमरे में कैद होते हैं. हालांकि, उनकी इस बार की हरकतें देख सोशल मीडिया यूजर्स कुछ ज्यादा ही गुस्से में नजर आ रहे हैं. अक्सर महिलाओं के प्रति बेहद सम्मानजनक होने के लिए सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक के रूप में जाने जाने वाले एक्टर का सोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की उद्घाटन समारोह में अमेरिकी सुपरमॉडल गीगी हदीद को किस करते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर एक्टर ने सपाई दी है. आइए जानते हैं कि इस मामले में उन्होंने क्या कहा.

बता दें कि वरुण ने शनिवार को स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी. हालांकि, यह कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया क्योंकी उन्होंने सुपरमॉडल गीगी हदीद को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें अपनी बाहों में उठाया और उनके गालों पर किस कर दिया. कैमरे में कैद किया गया यह पल सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिस पर काफी नकारात्मक कमेंट्स आए.अपनी परफॉर्मेंस को लेकर आलोचनाओं का सामना करने के बाद वरुण ने रविवार की सुबह ट्रोलर्स को एक अलग अंदाज में करारा जवाब दिया.

  • I guess today you woke up and decided to be woke. So lemme burst ur bubble and tell u it was planned for her to be on stage so find a new Twitter cause to vent about rather then going out and doing something about things . Good morning 🙏 https://t.co/9O7Hg43y0S

    — VarunDhawan (@Varun_dvn) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि 'लगता है कि आज आप जाग गए और जागने का फैसला किया तो मुझे अपनी बात रखनी चाहिए और आपको बताना चाहिए कि यह उनके लिए मंच पर होने की योजना थी, इसलिए बाहर निकलने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय ट्विटर पर एक नया कारण खोजें. गीगी हदीद शुक्रवार को भारत पहुंचीं और पहले दिन NMACC के भव्य लॉन्च में शामिल हुईं. शो में उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी पहनी.

यह भी पढ़ें: Aashiqana 3 Shooting : 'आशिकाना 3' में खुशी दुबे ने एक ही टेक में शूट किया एक्शन सीन

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर वरुण धवन अक्सर मजाकिया हरकतें करते कैमरे में कैद होते हैं. हालांकि, उनकी इस बार की हरकतें देख सोशल मीडिया यूजर्स कुछ ज्यादा ही गुस्से में नजर आ रहे हैं. अक्सर महिलाओं के प्रति बेहद सम्मानजनक होने के लिए सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक के रूप में जाने जाने वाले एक्टर का सोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की उद्घाटन समारोह में अमेरिकी सुपरमॉडल गीगी हदीद को किस करते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर एक्टर ने सपाई दी है. आइए जानते हैं कि इस मामले में उन्होंने क्या कहा.

बता दें कि वरुण ने शनिवार को स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी. हालांकि, यह कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया क्योंकी उन्होंने सुपरमॉडल गीगी हदीद को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें अपनी बाहों में उठाया और उनके गालों पर किस कर दिया. कैमरे में कैद किया गया यह पल सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिस पर काफी नकारात्मक कमेंट्स आए.अपनी परफॉर्मेंस को लेकर आलोचनाओं का सामना करने के बाद वरुण ने रविवार की सुबह ट्रोलर्स को एक अलग अंदाज में करारा जवाब दिया.

  • I guess today you woke up and decided to be woke. So lemme burst ur bubble and tell u it was planned for her to be on stage so find a new Twitter cause to vent about rather then going out and doing something about things . Good morning 🙏 https://t.co/9O7Hg43y0S

    — VarunDhawan (@Varun_dvn) April 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि 'लगता है कि आज आप जाग गए और जागने का फैसला किया तो मुझे अपनी बात रखनी चाहिए और आपको बताना चाहिए कि यह उनके लिए मंच पर होने की योजना थी, इसलिए बाहर निकलने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय ट्विटर पर एक नया कारण खोजें. गीगी हदीद शुक्रवार को भारत पहुंचीं और पहले दिन NMACC के भव्य लॉन्च में शामिल हुईं. शो में उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी पहनी.

यह भी पढ़ें: Aashiqana 3 Shooting : 'आशिकाना 3' में खुशी दुबे ने एक ही टेक में शूट किया एक्शन सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.