हैदराबाद : वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. बवाल के टीजर ने आते ही लोगों के बीच हंगामा मचा दिया था. वरुण और जाह्नवी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है. पहली बार यह जोड़ी एक साथ काम करने जा रही है. दंगल और छिछोरे जैसी दमदार फिल्म करने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म से अब 7 जुलाई को पहला गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' रिलीज हो गया है. इस गाने के आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह और म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने गाया है और वही, इस गाने के संगीतकार मिथुन हैं.
बता दें, फिल्म आशिकी 2 में मिथुन और अरिजीत सिंह की जोड़ी ने एक से एक हिट सॉन्ग दिये थे. तुम्हें कितना प्यार करते फिलहाल ऑडियो वर्जन में रिलीज किया गया है. इसमें मिथुन और अरिजीत सिंह की दिल को सुकून देने वाली आवाज सुनाई दे रही है और स्क्रीन पर वरुण और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक फोटो देखा जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, नितेश तिवारी अपनी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइज वीडियो पर इस महीने (21 जुलाई) में रिलीज करने जा रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम होगी. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले बवाल की पेरिस स्थित एफिल टावर पर स्क्रीनिंग होगी. बवाल इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो एफिल टावर पर स्क्रीनिंग होगी. यह स्क्रीनिंग अब बहुत जल्द होने वाली है.