ETV Bharat / entertainment

Pathaan in Parliament : संसद में भी गूंजी 'पठान', TMC सांसद ने जमकर की शाहरुख खान की तारीफ - तृणमूल कांग्रेस पठान

Pathaan in Parilament : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' तमाम विरोधों के बाद हिट साबित हुई और इसकी कामयाबी का डंका भारतीय संसद में भी बजा. साथ ही शाहरुख खान की दिल खोलकर तारीफ की गई.

Pathaan in Parliament
शाहरुख खान
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और दुनियाभर में इसका डंका अभी तक बज रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. देशभर में भारी विरोध झेलकर भी 'पठान' विराधियों को कुचलते हुए दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई और इतिहास रच गई. फिल्म को लेकर देशभर में जो विरोध हुआ था वो सब धरा का धरा रह गया. अब भारतीय संसद में भी 'पठान' की तारीफ के कसीदे पढ़ गए.

पार्लियामेंट में बजा 'पठान' का डंका

जी हां, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भरे सदन में फिल्म 'पठान' की तारीफ में चीख-चीखकर कहा शाबाश शाहरुख और शाबाश सिद्धार्थ. डेरेक ने अपनी स्पीच को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'शाहरुख खान की फिल्म पठान एक शानदार संदेश देती है, शाबाश भारत के ग्लोबल एंबेसडर, शाबाश जिन्होंने पठान बनाई, जो हम नहीं कर पाए वो शाहरुख खान, डिपंल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिखाया, जो राजनीति नहीं कर पाई वो आपने कर दिखाया'.

पठान की 14वें दिन की कमाई

बता दें, फिल्म 'पठान' अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. फिल्म ने 14वें दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 523 करोड़ और नेट कलेक्शन 438.45 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने ओवरसीज में 323 करोड़ और वर्ल्डवाइड 849 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अभी तक इसका जलवा कायम है.

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection Day 13 : थम गई 'पठान' की आंधी, 13वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई, लेकिन रचा ये इतिहास

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और दुनियाभर में इसका डंका अभी तक बज रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. देशभर में भारी विरोध झेलकर भी 'पठान' विराधियों को कुचलते हुए दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई और इतिहास रच गई. फिल्म को लेकर देशभर में जो विरोध हुआ था वो सब धरा का धरा रह गया. अब भारतीय संसद में भी 'पठान' की तारीफ के कसीदे पढ़ गए.

पार्लियामेंट में बजा 'पठान' का डंका

जी हां, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भरे सदन में फिल्म 'पठान' की तारीफ में चीख-चीखकर कहा शाबाश शाहरुख और शाबाश सिद्धार्थ. डेरेक ने अपनी स्पीच को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'शाहरुख खान की फिल्म पठान एक शानदार संदेश देती है, शाबाश भारत के ग्लोबल एंबेसडर, शाबाश जिन्होंने पठान बनाई, जो हम नहीं कर पाए वो शाहरुख खान, डिपंल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिखाया, जो राजनीति नहीं कर पाई वो आपने कर दिखाया'.

पठान की 14वें दिन की कमाई

बता दें, फिल्म 'पठान' अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. फिल्म ने 14वें दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 523 करोड़ और नेट कलेक्शन 438.45 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने ओवरसीज में 323 करोड़ और वर्ल्डवाइड 849 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अभी तक इसका जलवा कायम है.

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection Day 13 : थम गई 'पठान' की आंधी, 13वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई, लेकिन रचा ये इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.