ETV Bharat / entertainment

Movie Clash : बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' और 'द वैक्सीन वार' की टक्कर, एक बार फिर आमने-सामने होंगे प्रभास और विवेक अग्निहोत्री - सालार और द वैक्सीन वार बॉक्स ऑफिस

Movie Clash : प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'सालार' के सामने विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वार' खड़ी कर दी है. अब बॉक्स ऑफिस पर यह दोनों फिल्में आमने-सामने होंगी.

Movie Clash
'सालार' के सामने 'द वैक्सीन वार'
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 12:32 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार को लेकर फैंस के बीच खलबली मच गई है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से प्रभास के फैंस के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना भारी हो रहा है. फिल्म सालार इसी साल बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. प्रभास भले ही अपनी हालिया फिल्म आदिपुरुष से फ्लॉप हो गये हैं, लेकिन फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. अब इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के विवादित डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म दे वैक्सीन वार की रिलीज डेट का अनाउंस कर दिया है. अब मुसीबत यह है कि द वैक्सीन वार और सालार अब एक ही दिन रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री और प्रभास की फिल्म की पहले भी टक्कर हो चुकी है.

  • Now glamourising extreme violence in cinema is also considered talent. Promoting nonsense cinema is considered a bigger talent. Promoting a non-actor as biggest star is considered biggest talent. And assuming audience is super-dumb is mother of all talent. https://t.co/hTJnLjJGYb

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर प्रभास के सामने आए विवेक अग्निहोत्री

बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की प्रभास स्टारर फिल्म सालार आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, बीती रात विवेक ने अपनी फिल्म द वैक्सीन वार की नई रिलीज डेट (28 सितंबर 2023) का एलान किया है. द वैक्सीन वार पहले 15 अगस्त के के मौके पर रिलीज होने जा रही थी.

  • Ships don’t sink because of water around them. They sink because of water in them.

    Don’t let outside come inside you.

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी हो चुकी टक्कर

बता दें, बीती 11 मार्च 2022 को विवेक द कश्मीर फाइल्स और प्रभास की पैन इंडिया फिल्म राधेश्याम रिलीज हुई थी. राधेश्याम को विवेक की फिल्म के आगे झुकना पड़ा था. फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवादों में आने के चलते बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और वहीं राधेश्याम अपनी घिसी-पिटी स्टोरी के चलते बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. द कश्मीर फाइल्स ने डूबते बॉलीवुड के दौर में विंडो पर अच्छा पैसा बटोरा था. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं : Salaar Teaser OUT : प्रभास की 'सालार' का धांसू टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट उड़ा देंगे होश

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार को लेकर फैंस के बीच खलबली मच गई है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से प्रभास के फैंस के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना भारी हो रहा है. फिल्म सालार इसी साल बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. प्रभास भले ही अपनी हालिया फिल्म आदिपुरुष से फ्लॉप हो गये हैं, लेकिन फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. अब इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के विवादित डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म दे वैक्सीन वार की रिलीज डेट का अनाउंस कर दिया है. अब मुसीबत यह है कि द वैक्सीन वार और सालार अब एक ही दिन रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री और प्रभास की फिल्म की पहले भी टक्कर हो चुकी है.

  • Now glamourising extreme violence in cinema is also considered talent. Promoting nonsense cinema is considered a bigger talent. Promoting a non-actor as biggest star is considered biggest talent. And assuming audience is super-dumb is mother of all talent. https://t.co/hTJnLjJGYb

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर प्रभास के सामने आए विवेक अग्निहोत्री

बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की प्रभास स्टारर फिल्म सालार आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, बीती रात विवेक ने अपनी फिल्म द वैक्सीन वार की नई रिलीज डेट (28 सितंबर 2023) का एलान किया है. द वैक्सीन वार पहले 15 अगस्त के के मौके पर रिलीज होने जा रही थी.

  • Ships don’t sink because of water around them. They sink because of water in them.

    Don’t let outside come inside you.

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी हो चुकी टक्कर

बता दें, बीती 11 मार्च 2022 को विवेक द कश्मीर फाइल्स और प्रभास की पैन इंडिया फिल्म राधेश्याम रिलीज हुई थी. राधेश्याम को विवेक की फिल्म के आगे झुकना पड़ा था. फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवादों में आने के चलते बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और वहीं राधेश्याम अपनी घिसी-पिटी स्टोरी के चलते बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. द कश्मीर फाइल्स ने डूबते बॉलीवुड के दौर में विंडो पर अच्छा पैसा बटोरा था. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं : Salaar Teaser OUT : प्रभास की 'सालार' का धांसू टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट उड़ा देंगे होश
Last Updated : Jul 7, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.