हैदराबाद : The Kashmir Files Row: बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) समारोह में हुए फिल्म के अपमान से आहत हुए हैं और उन्होंने IFFI के जूरी के हेड और इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड पर पलटवार किया है. इजरायली फिल्ममेकर ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को Vulgar Propaganda बताया है, जिसके बाद से फिल्ममेकर और टीम का पारा हाई हो गया है. साथ ही इस ज्वलंत मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट गया है.
विवेक अग्निहोत्री का पलटवार
इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है.#CreativeConsciousness विवेक अग्निहोत्री ने कम शब्दों में अपनी बात रखकर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को जवाब दिया है.
-
GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
">GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousnessGM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
अनुपम ने जारी किया बयान का नया वीडियो
इधर, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब जब इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म को अपशब्द कहे गए तो वह भड़क उठे. एक्टर सुबह से इजरायली फिल्ममेकर के इस बयान की निंदा कर उन्हें जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं. इस बाबत उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना नया बयान जारी किया है.
क्या बोले अनुपम खेर?
इस वीडियो को शेयर कर अनुपम ने कैप्शन में लिखा है, 'कश्मीर फाइल्स का सच कुछ लोगों के गले में एक कांटे की तरह अटक गया है, वो ना उसे निगल पा रहे हैं, ना ही उगल पा रहे हैं, इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा, जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है, पर हमारी ये फिल्म अब एक आंदोलन है फिल्म नहीं, लोगों की चेतना जाग चुकी है, तुच्छ टूलकिट गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें'. साथ ही वीडियो में अनुपम खेर यह कहते नजर आ रहे हैं कि देश में ही देश के दुश्मन जो यह काम करवा रहे हैं.
अनुपम ने साधा विपक्ष पर निशाना
बता दें, अनुपम ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में 'टूलकिट गैंग' का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधने की कोशिश की है. गौरतलब है कि भारतीय राजनीति में 'टूलकिट गैंग' टर्म बहुत सक्रिय है और इसे विपक्ष से जोड़कर देखा जाता है. अनुपम के इस बयान से यह मामला कब राजनीतिक गलियारे में पहुंच जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है, हालांकि, इजरायली फिल्ममेकर के इस विवादित बयान पर अभी तक किसी नेता का बयान नहीं आया है.
ये भी पढे़ं : The Kashmir Files Row: स्वरा भास्कर ने किया IFFI जूरी हेड को सपोर्ट, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस