मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' साल 2004 में रिलीज हुई थी, और ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के अलावा, एक्ट्रेस अमृता राव, जायेद खान, सुनील शेट्टी, बमन ईरानी, नसीरुद्दीन शाह और राखी सावंत जैसे कलाकारों ने काम किया था. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मैं हूं ना के सीक्वल की इच्छा जताई है.
सुष्मिता ने सीक्वल की जताई इच्छा
हाल ही में अपनी सीरीज 'ताली' से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अब अपनी हिट फिल्म मैं हूं ना के सीक्वल की इच्था जताई है. फिर सुष्मिता किंग खान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आ सकती हैं, और फिर से वही 'मैं हूं ना' का जादू दर्शकों को अमेज कर कर सकता है. मैं हूं ना फिल्म दर्शकों के साथ ही क्रिटीक्स को भी काफी पसंद आई थी.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा कि, 'बिल्कुल मैं चाहती हूं कि 'मैं हुं ना 2' बने, मेरे करियर की दूसरी पारी में, मेरी एक विश लिस्ट है, जिसमें एक शानदार ग्लैमरस लेडी का किरदार निभाना भी शामिल है. मुझे इस तरह के रोल किए हुए काफी समय हो गया है.' सेन ने ग्लैमरस अवतार में स्क्रीन पर लौटने की अपनी इच्छा मीडिया के साथ शेयर की.
मैं हूं ना के किस्से सुनाए
मैं हूं ना के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह हमेशा फराह खान से साड़ी पहनने को लेकर नाराज रहती थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे 'मैं हूं ना' पर बहुत गर्व है, मैं पूरी फिल्म में साड़ी पहनने को लेकर फराह से नाराज रहती थी, जो शाहरुख खान के साथ मेरी पहली फिल्म भी थी. फिलहाल सुष्मिता सेन अपने रिसेंट रिलीज वेब शो 'ताली' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. यह सीरीज एक सोशल एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की लाइफ के बारे में है.