ETV Bharat / entertainment

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद फ्लैट को मिला किराएदार, देना होगा इतना किराया - सुशांत सिंह राजपूत फ्लैट

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत जिस फ्लैट में मृत पाए गये थे, ढाई साल बाद उस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया है. जानिए इस नये किराएदार को महीने का कितना किराया देना होगा.

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:10 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के होनहार और जीनियस एक्टर कहे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए आज ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं. जब से सुशांत ने दुनिया को अलविदा कहा है, तब से उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट सूना पड़ा है. बीते ढाई साल से इस घर में परिंदा तक नहीं भटका था. अब इस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया है.

लोगों में था इस बात का डर

बता दें, सुशांत सिंह मुंबई के मॉन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट में रहते थे और इस फ्लैट का महीने का 4.5 लाख रुपये चुकाते थे. यह एक डुप्लेक्स फ्लैट है, जिसे सुशांत की मौत के बाद कोई किराएदार नहीं मिल रहा था. इसकी वजह थी सुशांत का यहां कथित तौर पर आत्महत्या करना. बताया जा रहा है कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं. उनको इस फ्लैट के लिए एक किराएदार की तलाश थी, लेकिन अब उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है.

नये किराएदार को देना होगा इतना किराया

मीडिया की मानें तो सुशांत के जाने के बाद खाली हुए इस फ्लैट के लिए नया किराएदार 5 लाख रुपये महीना देगा. इसके साथ ही इस नये किराएदार को 30 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे.

कैसा है ये फ्लैट ?

यह फ्लैट 3600 स्क्वेयर फुट एरिया का है. इसमें चार बेडरूम हैं. गौरतलब है कि सुशांत निधन से एक साल पहले साल 2019 में यहां शिफ्ट हुए थे. इस फ्लैट में सुशांत के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (गर्लफ्रेंड) और कुछ दोस्त रहते थे.

मीडिया की मानें तो 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने यहां फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन आज भी यह जांच जारी है कि सुशांत ने सुसाइड की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी.

बता दें, हाल ही में सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले ऑटोप्सी स्टाफ के एक मेंबर ने खुलासा किया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. इस खुलासे के बाद से सुशांत का परिवार फिर हरकत में आ गया है और जांच के लिए जुट गया है.

ये भी पढे़ं : 'पठान' के बवालिया सॉन्ग 'बेशर्म रंग' पर चली सेंसर की कैंची, इन डायलॉग के साथ हटे ये सीन

मुंबई : बॉलीवुड के होनहार और जीनियस एक्टर कहे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए आज ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं. जब से सुशांत ने दुनिया को अलविदा कहा है, तब से उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट सूना पड़ा है. बीते ढाई साल से इस घर में परिंदा तक नहीं भटका था. अब इस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया है.

लोगों में था इस बात का डर

बता दें, सुशांत सिंह मुंबई के मॉन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट में रहते थे और इस फ्लैट का महीने का 4.5 लाख रुपये चुकाते थे. यह एक डुप्लेक्स फ्लैट है, जिसे सुशांत की मौत के बाद कोई किराएदार नहीं मिल रहा था. इसकी वजह थी सुशांत का यहां कथित तौर पर आत्महत्या करना. बताया जा रहा है कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं. उनको इस फ्लैट के लिए एक किराएदार की तलाश थी, लेकिन अब उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है.

नये किराएदार को देना होगा इतना किराया

मीडिया की मानें तो सुशांत के जाने के बाद खाली हुए इस फ्लैट के लिए नया किराएदार 5 लाख रुपये महीना देगा. इसके साथ ही इस नये किराएदार को 30 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे.

कैसा है ये फ्लैट ?

यह फ्लैट 3600 स्क्वेयर फुट एरिया का है. इसमें चार बेडरूम हैं. गौरतलब है कि सुशांत निधन से एक साल पहले साल 2019 में यहां शिफ्ट हुए थे. इस फ्लैट में सुशांत के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (गर्लफ्रेंड) और कुछ दोस्त रहते थे.

मीडिया की मानें तो 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने यहां फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन आज भी यह जांच जारी है कि सुशांत ने सुसाइड की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी.

बता दें, हाल ही में सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले ऑटोप्सी स्टाफ के एक मेंबर ने खुलासा किया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. इस खुलासे के बाद से सुशांत का परिवार फिर हरकत में आ गया है और जांच के लिए जुट गया है.

ये भी पढे़ं : 'पठान' के बवालिया सॉन्ग 'बेशर्म रंग' पर चली सेंसर की कैंची, इन डायलॉग के साथ हटे ये सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.