मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेली की फिल्म 'गदर-2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं. 'गदर 2' पायरेसी का शिकार हो गई है. यह हाई डेफिनिशन में ऑनलाइन लीक हो गई है. यह न केवल इल्लेगल वेबसाइटों पर बल्कि डाउनलोड लिंक जैसे सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट किया जा रहा है.
-
Friends, you will see Gadar 2 now in cinemas, so what are you waiting for, watch it now. #Gadar2InCinemasNow #Gadar2 #Gadar2InAhmedabad
— Elvish yadav official (@Shubham32992729) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Note - full movie ke Liye follow kar lo jaldi update mil jayegi pic.twitter.com/X3B6hjNUay
">Friends, you will see Gadar 2 now in cinemas, so what are you waiting for, watch it now. #Gadar2InCinemasNow #Gadar2 #Gadar2InAhmedabad
— Elvish yadav official (@Shubham32992729) August 11, 2023
Note - full movie ke Liye follow kar lo jaldi update mil jayegi pic.twitter.com/X3B6hjNUayFriends, you will see Gadar 2 now in cinemas, so what are you waiting for, watch it now. #Gadar2InCinemasNow #Gadar2 #Gadar2InAhmedabad
— Elvish yadav official (@Shubham32992729) August 11, 2023
Note - full movie ke Liye follow kar lo jaldi update mil jayegi pic.twitter.com/X3B6hjNUay
2001 में अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वहीं, इस फिल्म का सीक्वल 11 अगस्त 2023 को एक गदर मचाने के लिए सिनेमाघरों में उतरी, लेकिन रिलीज के दिन ही फिल्म को पायरेसी का शिकार होना पड़ा. जिस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, वह फिल्म अब फ्री और एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध हैं. स्ट्रीमिंग साइटों पर 360p से 1080p तक अलग-अलग रिजॉल्यूशन में फिल्म मिल सकती है.
सनी देओल ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'गदर-2' का नया शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'आज से पूरा देश लगाएगा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद का नारा.' क्लिप में सनी देओल को अग्रेसिव रूप में देखा जा सकता है. एक फैन ने पोस्ट में कमेंट कर लिखा है, 'आग लग गई सिनेमा हॉल में क्योंकि तारा सिंह वापस आ गया है.' वहीं, अन्य फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को 'हिंदुस्तान जिंदाबाद', 'जय हिंद' और फायर इमोजीज से भर दिया है.