मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता, डायरेक्टर समेत बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस बैठक में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से एक खास अपील (Sunil Shetty appeals to CM Yogi Adityanath) की है. उन्होंने सीएम योगी से कहा कि वे बॉलीवुड बायकॉट पर रोक लगाने में उनकी मदद करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी बॉलीवुड एक्टर ड्रग्स नहीं लेते है.
-
आज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी का हृदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/oiFsGKsfFC
">आज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2023
सभी का हृदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/oiFsGKsfFCआज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2023
सभी का हृदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/oiFsGKsfFC
दरअसल, सीएम योगी गुरुवार को प्रदेश के फिल्म शूटिंग और वहां निवेश को लेकर बॉलीवुड के सितारों, डायरेक्टर्स और बड़े उद्यमियों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, बोनी कपूर, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस बैठक में फिल्मी सितारों ने सीएम के सामने फिल्म जगत से जुड़ी समस्याओं को रखा. इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से एक खास अपील भी की. सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से कहा कि वे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को रोकने में उनकी मदद करें.
बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं. हम दर्शकों तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करते है. ऐसे में बॉलीवुड बायकॉट का हैशटैग फिल्म इंडस्ट्री की छवि को खराब कर रहा है.
इसलिए, बॉलीवुड बायकॉट का हैशटैग हटाना जरूरी हो गया है. इस समस्या को दूर करने में हमारी मदद करें. ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी हुई ये छवि फिर से अच्छी बन सके. आपके कहने से ये सब रुक सकता है.
सुनील शेट्टी ने एक उदाहरण देते हुए कहा, 'टोकरी में एक सेब खराब हो सकता है, लेकिन सारे सेब खराब हो ये जरूरी नहीं. ठीक वैसे ही हम सब ऐसे नहीं है. हमारी दुनिया कहानी और संगीत की है. इसलिए हमारे इस समस्या को दूर किया जाए. कृपया इस संदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाए.'
यह भी पढ़ें: बायकॉट बॉलीवुड पर बोले सुनील शेट्टी- फर्जी अकाउंट से चलती है मुहिम