चेन्नई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार की लेटेस्ट अपकमिंग फिल्म 'थुनिवु' का इंतजार कर रहें दर्शकों के लिए खुशखबरी है. फिल्म की रिलीज डेट आ गई है. जानकारी के अनुसार फिल्म 15 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. तमिलनाडु का सबसे बड़ा त्योहार पोंगल 15 जनवरी से शुरू होगा और 2023 में 18 जनवरी को समाप्त होगा, इसी दिन ये फिल्म रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि जाने-माने तमिल निर्देशक एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजित कुमार कुछ निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में मलयालम सिनेमा स्टार मंजू वार्रिएर महिला प्रधान भूमिका निभाती नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म थुनिवु का दूसरा गाना 'कासेथन कदवुलदा' पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.
हालांकि फिल्म के दूसरे गाने की वीडियो को निर्माताओं ने अभी रिलीज नहीं किया है. गाने के बोल ही जारी किए गए हैं. फिल्म का पहला गाना 'चिल्ला चिल्ला' पहले ही 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और एक बड़ा हिट बन गया है. गाने के बोल वैशाग के हैं और संगीत घिबरान ने तैयार किया है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और चेन्नई में की गई है.
यह भी पढ़ें: Pathaan Controversy: 'पठान' विवाद पर बोलीं शबाना आजमी- हमें US फिल्म सर्टिफिकेशन की जरुरत