मुंबई : प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की खबर आज सुबह से सोशल मीडिया पर खूब फैल रही थी. अब जैसे ही सोनाली पिंक रंग की साड़ी में दुल्हन बनकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंची तो उनके फैंस के चेहरे खिल उठे. अब सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इस शादी में सोनाली की खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी खूब सज-धजकर पहुंची हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस उनके शादी के लुक पर भी खूब प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
कहां हो रही है शादी?
बता दें, सोनाली सहगल बिजनेसमैन अशीष सजनानी संग बुधवार को मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा में शादी रचा रही हैं. इस शादी में सेलेब्स गेस्ट का आना शुरू हो गया है. यहां, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, करण वी ग्रोवर, लक्ष्मी राय समेत कई टीवी कलाकार शादी में मौजूद हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस शादी में ज्यादातार सेलेब्स ऑफ व्हाइट एथनिक कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.
सोनाली सहगल का 16 श्रृंगार
प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्र्रेस सोनाली ने अपनी शादी में लहंगा को चुनते हुए पिंक रंग की साड़ी पहनी है. शादी के इस पिंक जोड़े पर सोनाली ने सिल्वर रंग के कलीरे और सिल्वर-डायमंड जूलरी से श्रृंगार किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पालतू डॉगी संग वेडिंग वेन्यू में शानदार एंट्री ली है.