ETV Bharat / entertainment

Sonnalli Seygall Wedding : मंडप से पति संग सोनाली सहगल ने शेयर की तस्वीरें, शादी के जोड़े में खूब जंच रहा कपल - सोनाली सहगल और आशीष सजनानी

Sonnalli Seygall Wedding : खूबसूरत पंजाबी और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपना घर बसा रही है. पिंक साड़ी में सोनाली सहगल चांद सी दुल्हन बनकर तैयार हुई हैं.

Sonnalli Seygall
सोनाली सहगल
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:26 PM IST

मुंबई : प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की खबर आज सुबह से सोशल मीडिया पर खूब फैल रही थी. अब जैसे ही सोनाली पिंक रंग की साड़ी में दुल्हन बनकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंची तो उनके फैंस के चेहरे खिल उठे. अब सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इस शादी में सोनाली की खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी खूब सज-धजकर पहुंची हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस उनके शादी के लुक पर भी खूब प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

कहां हो रही है शादी?

बता दें, सोनाली सहगल बिजनेसमैन अशीष सजनानी संग बुधवार को मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा में शादी रचा रही हैं. इस शादी में सेलेब्स गेस्ट का आना शुरू हो गया है. यहां, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, करण वी ग्रोवर, लक्ष्मी राय समेत कई टीवी कलाकार शादी में मौजूद हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस शादी में ज्यादातार सेलेब्स ऑफ व्हाइट एथनिक कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.

Sonnalli Seygall Wedding
एक्ट्रेस शमा सिकंदर
Sonnalli Seygall Wedding
पति जेम्स मिलिरॉन संग शादी में पहुंचीं शमा सिकंदर

सोनाली सहगल का 16 श्रृंगार

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्र्रेस सोनाली ने अपनी शादी में लहंगा को चुनते हुए पिंक रंग की साड़ी पहनी है. शादी के इस पिंक जोड़े पर सोनाली ने सिल्वर रंग के कलीरे और सिल्वर-डायमंड जूलरी से श्रृंगार किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पालतू डॉगी संग वेडिंग वेन्यू में शानदार एंट्री ली है.

ये भी पढे़ं : Sonnalli Seygall : 34 की उम्र में आज गुपचुप शादी रचाने जा रहीं सोनाली सहगल, जानें कौन हैं दूल्हा?

मुंबई : प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की खबर आज सुबह से सोशल मीडिया पर खूब फैल रही थी. अब जैसे ही सोनाली पिंक रंग की साड़ी में दुल्हन बनकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंची तो उनके फैंस के चेहरे खिल उठे. अब सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इस शादी में सोनाली की खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी खूब सज-धजकर पहुंची हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस उनके शादी के लुक पर भी खूब प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

कहां हो रही है शादी?

बता दें, सोनाली सहगल बिजनेसमैन अशीष सजनानी संग बुधवार को मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा में शादी रचा रही हैं. इस शादी में सेलेब्स गेस्ट का आना शुरू हो गया है. यहां, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, करण वी ग्रोवर, लक्ष्मी राय समेत कई टीवी कलाकार शादी में मौजूद हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस शादी में ज्यादातार सेलेब्स ऑफ व्हाइट एथनिक कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.

Sonnalli Seygall Wedding
एक्ट्रेस शमा सिकंदर
Sonnalli Seygall Wedding
पति जेम्स मिलिरॉन संग शादी में पहुंचीं शमा सिकंदर

सोनाली सहगल का 16 श्रृंगार

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्र्रेस सोनाली ने अपनी शादी में लहंगा को चुनते हुए पिंक रंग की साड़ी पहनी है. शादी के इस पिंक जोड़े पर सोनाली ने सिल्वर रंग के कलीरे और सिल्वर-डायमंड जूलरी से श्रृंगार किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पालतू डॉगी संग वेडिंग वेन्यू में शानदार एंट्री ली है.

ये भी पढे़ं : Sonnalli Seygall : 34 की उम्र में आज गुपचुप शादी रचाने जा रहीं सोनाली सहगल, जानें कौन हैं दूल्हा?
Last Updated : Jun 7, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.