ETV Bharat / entertainment

Sidharth Kiara Wedding : आज जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ के परिवार, सोमवार को होगी शादी - अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा

अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी समारोह के लिए कई खास तैयारियां की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sidharth Kiara Wedding
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:13 AM IST

जयपुर : बॉलीवुड और राजस्थान होटल उद्योग के सूत्रों की माने तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में शादी होगी. शादी के बंधन में बंधने के लिए दोनों के परिजन एक दिन पहले चार फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी में सिनेमा उद्योग के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी शामिल होंगे. कियारा और सिद्धार्थ 5 फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. वहीं प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे.

Sidharth Kiara Wedding
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

सूर्यगढ़ होटल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है. सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. कियारा-सिद्धार्थ 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन सुरक्षा संभालेंगे और होटल के कर्मचारी कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं. उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो.

मुंबई से आने वाले क्रू को भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. 100 से ज्यादा निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. होटल में मेहमानों के लिए 84 लग्जरी कमरे बुक हैं. वहीं, मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं. इसमें मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. वाहनों का ठेका जैसलमेर की सबसे बड़ी टूर ऑपरेटर लकी टूर एंड ट्रैवल्स को दिया गया है. इस स्टार जोड़ी की शादी में लगभग 150 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, एक सूत्र ने कहा, दोनों के परिवारों के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को न्योता भेजा गया है, जिनमें डायरेक्टर करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना और विकी कौशल, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी शामिल हैं. सलमान खान के भी आने की उम्मीद है. कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कुछ भी अनाउंस नहीं किया है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: सोलह श्रृंगार कर मेहंदी लगवाती नजर आईं कियारा आडवाणी, यहां देखें वायरल तस्वीरें

जयपुर : बॉलीवुड और राजस्थान होटल उद्योग के सूत्रों की माने तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में शादी होगी. शादी के बंधन में बंधने के लिए दोनों के परिजन एक दिन पहले चार फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी में सिनेमा उद्योग के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी शामिल होंगे. कियारा और सिद्धार्थ 5 फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे. वहीं प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे.

Sidharth Kiara Wedding
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

सूर्यगढ़ होटल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है. सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. कियारा-सिद्धार्थ 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन सुरक्षा संभालेंगे और होटल के कर्मचारी कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं. उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो.

मुंबई से आने वाले क्रू को भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. 100 से ज्यादा निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. होटल में मेहमानों के लिए 84 लग्जरी कमरे बुक हैं. वहीं, मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं. इसमें मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. वाहनों का ठेका जैसलमेर की सबसे बड़ी टूर ऑपरेटर लकी टूर एंड ट्रैवल्स को दिया गया है. इस स्टार जोड़ी की शादी में लगभग 150 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, एक सूत्र ने कहा, दोनों के परिवारों के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को न्योता भेजा गया है, जिनमें डायरेक्टर करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना और विकी कौशल, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी शामिल हैं. सलमान खान के भी आने की उम्मीद है. कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कुछ भी अनाउंस नहीं किया है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: सोलह श्रृंगार कर मेहंदी लगवाती नजर आईं कियारा आडवाणी, यहां देखें वायरल तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.