मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब सदा के लिए एक हो गया है. कपल ने बीती 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. शादी की रात सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर रिकॉर्डतोड़ 14 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए थे. अब कपल ने शादी का वीडियो एल्बम शेयर किया है. अभी इस वीडियो पोस्ट को शेयर किए एक घंटे का भी समय नहीं हुआ और इस पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_1.png)
कियारा की 'कातिल' एंट्री
शादी के इस वीडियो की शुरुआत कियारा आडवाणी की ब्राइडल एंट्री से होती है, जो बेहद खूबसूरत है. कियारा अपनी एंट्री में बेहद खुश दिख रही हैं और नाचते-नाचते स्टेज पर जा रही हैं, जहां दूसरी दूल्हा बने खड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी इंतजार कर रहे हैं.
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_2.png)
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_3.png)
बता दें, सिद्धार्थ-कियारा के इस खूबसूरत वेडिंग वीडियो पर उनकी ही सुपरहिट फिल्म शेरशाह का सान्ग 'रांझना' बैकग्राउंड में बज रहा है.
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_4.png)
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_5.png)
इसके बाद कियारा पति सिद्धार्थ को बाहों में भरती हैं और फिर कपल का लिपलॉक देखने को मिलता है, वहीं दोनों एक-दूजे के गले में शादी की माला डालते हैं और फिर दोनों हाथ उठाकर ऐलान करते हैं कि वो अब एक हो गये हैं.
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_6.png)
इसके बाद आखिर में शादी के मंडप पर कपल एक-दूजे के सामने बैठे हाथ जोड़ते हुए शादी की बधाई देते दिखता है और फिर यह खूबसूरत वीडियो समाप्त हो जाता है.
![Sid Kiara Romantic Varmala Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17716147_7.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहे हैं.
इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को भी निमंत्रण गया है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर और बॉलीवुड के तमाम एक्टर के नाम शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : Sid Kiara Delhi Reception: सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में दिया ग्रैंड रिस्पेशन, अलग ही लुक में दिखा नया-नवेला जोड़ा