मुंबई : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का तीसरा गाना 'शो मी द ठुमका' मंगलवार (21 फरवरी) को रिलीज रिलीज हो गया है. गाना 'शो मी द ठुमका' काफी एनर्जेटिक है, जिसपर किसी के भी पैर अपने आप थिरकने लगेंगे. सॉन्ग 'शो मी द ठुमका' रिलीज फुल ऑफ पार्टी थीम सॉन्ग है. इससे पहले फिल्म के दो गाने 'तेरे प्यार में' और 'प्यार होता कई बार है' पहले ही धमाल मचा चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'शो मी द ठुमका' गाने को दिग्गज सिंगर सुनिधी चौहान और साश्वत सिंह ने गाया है. मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने गाने को अपने संगीत से सजाया है. गाने के विजुअल्स की बात करें, तो यह गाना फिल्म स्क्रिप्ट के अनुसार गांव के बीचो-बीच बने एक खूबसूरत घर में फिल्माया गया है. गाने में रणबीर और श्रद्धा कपूर का खूबसूरत लुक भी देखने को मिल रहा है. श्रद्धा कपूर झक पीली साड़ी में पारा हाई कर रही हैं, तो रणबीर झक ब्लू कुर्ते में खूब जंच रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी फेम डायरेक्टर लव रंजन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी जोनर की है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा के बीच प्यार, रोमांस और तकरार भी देखने को मिलेगी. यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है और फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
बता दें, रणबीर कपूर अकेले इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जब फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह में बताया कि वह सीधे ही इस खूबसूरत जोड़ी को थिएटर्स में उतारना चाहते हैं.