ETV Bharat / entertainment

WATCH: टीचर्स डे पर शिल्पा शेट्टी को आई अपने गुरुओं की याद, स्कूल पहुंच एक्ट्रेस ने किया सबका धन्यवाद - हैप्पी टीचर डे 2023

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शिक्षक दिवस पर अपने स्कूल पहुंची. उन्होंने अपने स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 6:52 PM IST

मुंबई: भारत में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर बॉलीवुड की गलियारे में भी देखने को मिला है. शिक्षक दिवस के मौके पर बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने स्कूल पहुंची और वहां के स्टाफ से मिली. एक्ट्रेस ने इस पल को अपने फैंस संग साझा किया है. इस दौरान वह काफी खुश नजर आई.

शिल्पा ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आचार्यो देव भवः. प्रत्येक गुरु का हृदय से आभार जिन्होंने मुझ पर अमिट प्रभाव छोड़ा और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में मदद की जो मैं आज हूं. अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने के बाद काफी सुखी महसूस कर रही हूं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.' वीडियो में शिल्पा को एक प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने एक खूबसूरत नेकलेस सेट से खुद को एक्सेसरीज किया था. उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को पूरा किया.

वीडियो की शुरुआत कार में बैठीं शिल्पा शेट्टी से होती हैं. सड़क से अपने स्कूल को देखकर शिल्पा शेट्टी काफी खुश होती हैं. स्कूल के अंदर जाते ही वह अपने फैंस को बताती हैं कि यह वहीं स्कूल है, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी. इस दौरान स्कूल में मौजूद फीमेल स्टेज से बात करती नजर आती हैं. वीडियो में कुछ तस्वीरें भी साझा की गई है. वीडियो का अंत शिल्पा अपनी प्रिंसिपल और टीचर्स को धन्यवाद करती हुई करती हैं. वीडियो के अंत में हैप्पी टीजर डे लिखा हुआ देखा जा सकता है.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की आगामी फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'कल आप भी यही कहेंगे, 'मैं सुखी हूं.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भारत में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर बॉलीवुड की गलियारे में भी देखने को मिला है. शिक्षक दिवस के मौके पर बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने स्कूल पहुंची और वहां के स्टाफ से मिली. एक्ट्रेस ने इस पल को अपने फैंस संग साझा किया है. इस दौरान वह काफी खुश नजर आई.

शिल्पा ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आचार्यो देव भवः. प्रत्येक गुरु का हृदय से आभार जिन्होंने मुझ पर अमिट प्रभाव छोड़ा और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में मदद की जो मैं आज हूं. अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने के बाद काफी सुखी महसूस कर रही हूं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.' वीडियो में शिल्पा को एक प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने एक खूबसूरत नेकलेस सेट से खुद को एक्सेसरीज किया था. उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को पूरा किया.

वीडियो की शुरुआत कार में बैठीं शिल्पा शेट्टी से होती हैं. सड़क से अपने स्कूल को देखकर शिल्पा शेट्टी काफी खुश होती हैं. स्कूल के अंदर जाते ही वह अपने फैंस को बताती हैं कि यह वहीं स्कूल है, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी. इस दौरान स्कूल में मौजूद फीमेल स्टेज से बात करती नजर आती हैं. वीडियो में कुछ तस्वीरें भी साझा की गई है. वीडियो का अंत शिल्पा अपनी प्रिंसिपल और टीचर्स को धन्यवाद करती हुई करती हैं. वीडियो के अंत में हैप्पी टीजर डे लिखा हुआ देखा जा सकता है.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की आगामी फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'कल आप भी यही कहेंगे, 'मैं सुखी हूं.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.