ETV Bharat / entertainment

Shashi Kapoor Death Anniversary: आप जानते हैं शशि कपूर का असली नाम, यहां जानिए - Shashi Kapoor Death date

आज लिजेंड एक्टर शशि कपूर की डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम लेकर आए हैं दिग्गज एक्टर के विषय में कई अनसुनी बातें. खास बात है कि शशि कपूर का असली नाम कुछ और था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 2:19 PM IST

मुंबई: कपूर खानदान के चिराग शशि कपूर का 4 दिसंबर 2017 में निधन हो गया था. शशि कपूर एक एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले शशि कपूर लगभग अपने 50 साल की करियर में कई अवॉर्ड जीते. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम लेकर आए हैं दिग्गज एक्टर के विषय में कई अनसुनी बातें. खास बात है कि शशि कपूर का असली नाम कुछ और था.

Shashi Kapoor Death Anniversary
शशि कपूर

बता दें कि शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. शानदार एक्टिंग करियर के लिए वर्ष 2011 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2015 में उनको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बन गये.

Shashi Kapoor Death Anniversary
शबाना आजमी के साथ शशि कपूर

शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था. इनका जन्म जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर पर हुआ. शशि कपूर ने 40 के दशक से ही फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई धार्मिक फ़िल्मों में भूमिकायें निभाई. इन्होने मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई पूरी की और इस बीच पिता पृथ्वीराज कपूर इन्हें छुटिट्यों के दौरान स्टेज पर अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे. इसका नतीजा रहा कि शशि के बड़े भाई राजकपूर ने उन्हें 'आग' और 'आवारा' में भूमिकाएं दी.

आवारा में उन्होंने राजकपूर (जय रुद्) बचपन का रोल किया था. अपने 50 साल लंबे करियर में शशि कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और कई अवॉर्ड जीते. शशि कपूर को चार नेशनल अवॉर्ड, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के जैसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें- तैमूर और जहांगीर की ऐसे स्किनकेयर करती हैं करीना कपूर, बच्चों के रूटीन का किया खुलासा

मुंबई: कपूर खानदान के चिराग शशि कपूर का 4 दिसंबर 2017 में निधन हो गया था. शशि कपूर एक एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले शशि कपूर लगभग अपने 50 साल की करियर में कई अवॉर्ड जीते. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम लेकर आए हैं दिग्गज एक्टर के विषय में कई अनसुनी बातें. खास बात है कि शशि कपूर का असली नाम कुछ और था.

Shashi Kapoor Death Anniversary
शशि कपूर

बता दें कि शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. शानदार एक्टिंग करियर के लिए वर्ष 2011 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2015 में उनको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बन गये.

Shashi Kapoor Death Anniversary
शबाना आजमी के साथ शशि कपूर

शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था. इनका जन्म जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के घर पर हुआ. शशि कपूर ने 40 के दशक से ही फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई धार्मिक फ़िल्मों में भूमिकायें निभाई. इन्होने मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई पूरी की और इस बीच पिता पृथ्वीराज कपूर इन्हें छुटिट्यों के दौरान स्टेज पर अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे. इसका नतीजा रहा कि शशि के बड़े भाई राजकपूर ने उन्हें 'आग' और 'आवारा' में भूमिकाएं दी.

आवारा में उन्होंने राजकपूर (जय रुद्) बचपन का रोल किया था. अपने 50 साल लंबे करियर में शशि कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और कई अवॉर्ड जीते. शशि कपूर को चार नेशनल अवॉर्ड, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के जैसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें- तैमूर और जहांगीर की ऐसे स्किनकेयर करती हैं करीना कपूर, बच्चों के रूटीन का किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.