हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान को लेकर बीते दिन 4 जुलाई को खबर आई थी कि लॉस एंजिलेस में एक शूट के दौरान 'किंग खान' घायल हो गये थे. गौरतलब है कि शाहरुख के नाक पर चोट लगी थी और फिर खून ना रुकने की वजह से उनका छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा. वहीं, यह खबर जब देश में पहुंची थी तो शाहरुख के फैंस के बीच हड़कंप मचा गया और फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे. अब शाहरुख खान बीती रात अमेरिका से वापस लौट आए हैं. यहां बीती रात शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा अबराम खान भी अमेरिका से लौट गये हैं.
शाहरुख खान को ब्लू हुडी और सिर पर कैप पहने देखा गया, लेकिन फैंस इस बात से खुश हैं कि शाहरुख खान की नाक पर किसी तरह की पट्टी नहीं हैं. शाहरुख को एयरपोर्ट पर बड़ी जल्दी में देखा गया. जब पैप्स ने उनकी इस चोट के बारे में बात की थी तो शाहरुख खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और कार में बैठकर चले गए.
वहीं, दूसरी ओर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और छोटा बेटा अबराम खान भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है. यहां गौरी खान को भी ब्लू ड्रेस में देखा गया और अबराम खान भी कूल लुक में नजर आए.
शाहरुख खान के फैंस अब सोशल मीडिया पर उनके देखकर काफी खुश हैं और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. शाहरुख खान के कई फैंस ने शाहरुख खान के इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
बता दें, शाहरुख खान मौजूदा साल में फिल्म जवान और डंकी में नजर आएंगे. फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर तो वहीं, डंकी साल के अंत में रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : Watch: अनिल कपूर की पत्नी के सामने जब SRK-सलमान खान ने टेके घुटने, पुरानी यादें हुई ताजा