ETV Bharat / entertainment

दुबई में 'Dunki' का डंका, 'King Khan' बोले- लड़के-लड़की के लिए बना दी, अब... - Dunki promotion event in dubai

Shah Rukh Khan on 'Dunki': शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने लिए साल का अंत फिल्म के साथ करना चाहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Dec 18, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 9:02 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान के फैंस उनकी आगामी फिल्म 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी रिलीज से पहले, सुपरस्टार ने दुबई में एक ग्रैंड इवेंट में भाग लिया. उन्होंने अपनी फिल्म 'पठान' और 'डंकी' के बारे में बात की और बताया कि उनकी आने वाली फिल्म उनके लिए कितनी खास है. किंग खान ने कहा कि वह 2023 का अंत अपनी फिल्म डंकी के साथ करना चाहते हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. अभिनेता फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, जिसमें तापसी पन्नू भी हैं.

शाहरुख खान जब मंच पर पहुंचे तब उन्होंने सभी का ध्यान खींचा. वह वहां अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन के लिए गए थे. किंग खान ने 'झूमे जो पठान' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने वहां मौजूद रहने के लिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया.

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने 'जवान' बनाई फिर मैंने सोचा मैंने लड़के लड़की के लिए बना दी अपने लिए, कुछ नहीं बनाई फिर मैंने 'डंकी' बना दी. ये मेरी वाली फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मेरे लिए साल की शुरुआत 'पठान' से हुई, जो हमेशा लड़कियों के लिए महिलाओं की पहली फिल्म थी और मैं साल का अंत अपने लिए एक फिल्म के साथ करना चाहता हूं.'

खान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को 'खिलखिलाहट और हंसी के बीच' अपने देश और परिवार के प्रति प्यार की भावना से भर देगी. उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई. जब हमने फिल्म पूरी की और पहली बार देखी, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने लव स्टोरी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है.'

हाल ही में एक साक्षात्कार में, खान ने कहा कि फिल्म 'टचिंग' है और हिरानी ने कभी भी ऐसी फिल्म नहीं बनाई है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का नाम पंजाबी उच्चारण "गधा" से आया है.

उन्होंने कहा, 'यह बहुत टचिंग फिल्म है. मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है मैंने नहीं किये हैं. यह लव स्टोरी है, इसमें ऐसा एक्शन है जो राजकुमार हिरानी ने पहले नहीं किया है. ऐसे कई सीन्स है, जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं. वो सब तो है लेकिन राजू कभी भी अपनी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर में नहीं दिखाते. उन्हें पसंद है कि लोग थिएटर में आएं और इसका आनंद लें. तो, आपको ढेर सारा प्यार और कॉमेडी मिलेगी.' 'डंकी' का प्रमोशन भी ग्लोबल विलेज में एक जाइंट व्हील पर हुआ. किंग खान अपने फैंस के लिए अपना सिग्नेचर पोज भी देते हैं.

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे रंगीन किरदारों वाले कलाकारों की टोली है. 'डंकी', जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति है, जो राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है. 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान के फैंस उनकी आगामी फिल्म 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी रिलीज से पहले, सुपरस्टार ने दुबई में एक ग्रैंड इवेंट में भाग लिया. उन्होंने अपनी फिल्म 'पठान' और 'डंकी' के बारे में बात की और बताया कि उनकी आने वाली फिल्म उनके लिए कितनी खास है. किंग खान ने कहा कि वह 2023 का अंत अपनी फिल्म डंकी के साथ करना चाहते हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. अभिनेता फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, जिसमें तापसी पन्नू भी हैं.

शाहरुख खान जब मंच पर पहुंचे तब उन्होंने सभी का ध्यान खींचा. वह वहां अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन के लिए गए थे. किंग खान ने 'झूमे जो पठान' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने वहां मौजूद रहने के लिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया.

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने 'जवान' बनाई फिर मैंने सोचा मैंने लड़के लड़की के लिए बना दी अपने लिए, कुछ नहीं बनाई फिर मैंने 'डंकी' बना दी. ये मेरी वाली फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मेरे लिए साल की शुरुआत 'पठान' से हुई, जो हमेशा लड़कियों के लिए महिलाओं की पहली फिल्म थी और मैं साल का अंत अपने लिए एक फिल्म के साथ करना चाहता हूं.'

खान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को 'खिलखिलाहट और हंसी के बीच' अपने देश और परिवार के प्रति प्यार की भावना से भर देगी. उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई. जब हमने फिल्म पूरी की और पहली बार देखी, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने लव स्टोरी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है.'

हाल ही में एक साक्षात्कार में, खान ने कहा कि फिल्म 'टचिंग' है और हिरानी ने कभी भी ऐसी फिल्म नहीं बनाई है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का नाम पंजाबी उच्चारण "गधा" से आया है.

उन्होंने कहा, 'यह बहुत टचिंग फिल्म है. मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है मैंने नहीं किये हैं. यह लव स्टोरी है, इसमें ऐसा एक्शन है जो राजकुमार हिरानी ने पहले नहीं किया है. ऐसे कई सीन्स है, जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं. वो सब तो है लेकिन राजू कभी भी अपनी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर में नहीं दिखाते. उन्हें पसंद है कि लोग थिएटर में आएं और इसका आनंद लें. तो, आपको ढेर सारा प्यार और कॉमेडी मिलेगी.' 'डंकी' का प्रमोशन भी ग्लोबल विलेज में एक जाइंट व्हील पर हुआ. किंग खान अपने फैंस के लिए अपना सिग्नेचर पोज भी देते हैं.

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे रंगीन किरदारों वाले कलाकारों की टोली है. 'डंकी', जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति है, जो राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है. 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 18, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.