मुंबई: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं. बीते बुधवार को सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी नई फिल्म का एक नया लॉन्च किया. इवेंट के बाद एक्ट्रेस को पिंक कलर के आउटफिट में ऑटो की सवारी करते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ऑटो की सवारी करते हुए काफी खुश नजर आई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सारा अली खान का वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें सारा अली इवेंट से बाहर निकलते ही ऑटो में बैठती नजर आई. मौके पर मौजूद पैपराजी ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. पैप्स ने जब सारा अली से पूछा कि 'क्या हुआ' तब सारा ने कहा कि उनकी गाड़ी नहीं आई है. बाद में जैसे ही वह ऑटो से नीचे उतरने वाली थी, वैसे ही उन्होंने ऑटो वाले से कुछ पैसे वापस मांगती दिखीं. इस दौरान उन्होंने फैन और ड्राइवर के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. सारा की ये सादगी देख उनके फैंस कायल हो गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो में सारा पिंक कलर के स्लीवलेस शरारा सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने आउटफिट पर गोल्डन कलर का ईयररिंग कैरी कर रखा है. वहीं, मिनिरल मेकअप से सारा ने अपने लुक को पूरा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सारा के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, वह अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुंदर हैं. जबकि दूसरे ने लिखा है, 'वह कितनी प्यारी है'. अन्य फैन ने लिखा है, 'वह बहुत सच्ची है.' वहीं, एक यूजर ने ऑटो वाले की चुटकी लेते हुए लिखा है, 'ऑटो वाले को आज रात नींद नहीं आएगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सारा अली खान का वर्क फ्रंट
सारा अली और विक्की कौशल की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सारा अली खान के पास लाइन-अप में कई फिल्में हैं, जिनमें 'ऐ वतन मेरे वतन' और अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर की सड़कों पर घूमते दिखे अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान, राजमंदिर में लगाए ठुमके