ETV Bharat / entertainment

Salman Khan : जान से मारने की धमकी मिलने पर बोले 'भाईजान'- यूएई Safe, बट इंडिया...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जान से मारने की धमकी मिलने पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि वह यूएई में पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 5:25 PM IST

मुंबई : 'किसी का भाई किसी की जान' स्टार सलमान खान ने जान से मारने की धमकियां मिलने और अपनी सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे इससे निपट रहे हैं. दुबई में एक नए इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि धमकियों का कोई डर नहीं है और वह यूएई में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में एक समस्या है. हालांकि उन्हें जो कुछ भी करने के लिए कहा गया है वो सब वह कर रहे हैं.

धमकियों के बीच 'भाईजान' को मुंबई पुलिस ने 'वाई केटेगरी' की सुरक्षा मुहैया कराई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को सुरक्षा एस्कॉर्ट सौंपा. इस साल मार्च और अप्रैल में सलमान को दो अलग-अलग लोगों से धमकी भरा कॉल और एक पत्र भी मिला था.

सलमान ने अपनी सुरक्षा पर कहा, 'सिक्यूरिटी इनसिक्यूरिटी से बेहतर है. हां, सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिलिंग करना और अकेले कहीं भी जाना पॉसिबल नहीं है. और इससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब इतनी सुरक्षा होती है, वाहन दूसरों को असुविधा पैदा करते हैं. वो भी मुझे देखते हैं. और मेरे बेचारे फैंस. खतरा है इसलिए सुरक्षा है.'

जब सलमान खान से बोला गया कि ये धमकी गंभीर समस्या है, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लेते है. इस पर सलमान खान ने कहा, मुझे जो-जो करने के लिए कहा गया है, मैं वो-वो चीज कर रहा हूं. हमारी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक डायलॉग भी है-'उन्हें एक बार भाग्यशाली होना है, मुझे 100 बार भाग्यशाली होना है. मुझे बहुत सावधान रहना है, बहुत सावधान.'

जब स्टार से कहा कि धमकियों के बाद भी वह हर जगह जा रहे है, चाहे देश में या फिर देश के बाहर. इस पर भाईजान कहते है, 'मैं हर जगह पूरी सुरक्षा के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है, यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित है. इंडिया अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मुझे पता है कि जो कुछ भी होने जा रहा है वो होकर रहेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं. मुझे विश्वास है कि वह वहां है अल्लाह. अब ऐसा भी नहीं है कि मैं अल्लाह का नाम लेकर खुलेआम घूमना शुरू कर दूं. अब मेरे आसपास बहुत सारे शेर हैं. मेरे साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि अब मुझे खुद डर लगता है.'

यह भी पढ़ें : Salman Khan: सलमान खान ने 'Low Neckline' वाले कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जितनी ढकी हुई होंगी, उतनी ही...

मुंबई : 'किसी का भाई किसी की जान' स्टार सलमान खान ने जान से मारने की धमकियां मिलने और अपनी सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे इससे निपट रहे हैं. दुबई में एक नए इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि धमकियों का कोई डर नहीं है और वह यूएई में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में एक समस्या है. हालांकि उन्हें जो कुछ भी करने के लिए कहा गया है वो सब वह कर रहे हैं.

धमकियों के बीच 'भाईजान' को मुंबई पुलिस ने 'वाई केटेगरी' की सुरक्षा मुहैया कराई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को सुरक्षा एस्कॉर्ट सौंपा. इस साल मार्च और अप्रैल में सलमान को दो अलग-अलग लोगों से धमकी भरा कॉल और एक पत्र भी मिला था.

सलमान ने अपनी सुरक्षा पर कहा, 'सिक्यूरिटी इनसिक्यूरिटी से बेहतर है. हां, सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिलिंग करना और अकेले कहीं भी जाना पॉसिबल नहीं है. और इससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब इतनी सुरक्षा होती है, वाहन दूसरों को असुविधा पैदा करते हैं. वो भी मुझे देखते हैं. और मेरे बेचारे फैंस. खतरा है इसलिए सुरक्षा है.'

जब सलमान खान से बोला गया कि ये धमकी गंभीर समस्या है, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लेते है. इस पर सलमान खान ने कहा, मुझे जो-जो करने के लिए कहा गया है, मैं वो-वो चीज कर रहा हूं. हमारी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक डायलॉग भी है-'उन्हें एक बार भाग्यशाली होना है, मुझे 100 बार भाग्यशाली होना है. मुझे बहुत सावधान रहना है, बहुत सावधान.'

जब स्टार से कहा कि धमकियों के बाद भी वह हर जगह जा रहे है, चाहे देश में या फिर देश के बाहर. इस पर भाईजान कहते है, 'मैं हर जगह पूरी सुरक्षा के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है, यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित है. इंडिया अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मुझे पता है कि जो कुछ भी होने जा रहा है वो होकर रहेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं. मुझे विश्वास है कि वह वहां है अल्लाह. अब ऐसा भी नहीं है कि मैं अल्लाह का नाम लेकर खुलेआम घूमना शुरू कर दूं. अब मेरे आसपास बहुत सारे शेर हैं. मेरे साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि अब मुझे खुद डर लगता है.'

यह भी पढ़ें : Salman Khan: सलमान खान ने 'Low Neckline' वाले कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जितनी ढकी हुई होंगी, उतनी ही...

Last Updated : Apr 30, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.