मुंबई : 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर सलमान खान ने फिल्म की को-स्टार पलक तिवारी के 'फिल्म सेट पर कम नेकलाइन पहनने' वाले कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि महिलाओं का शरीर 'ज्यादा कीमती' होता है, इसलिए इसे ढक कर रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गलती पुरुषों की है, जिस तरह से वे महिलाओं को देखते हैं.
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान KKBKKJ स्टार सलमान खान से पलक के दिए गए बयान पर सवाल किया गया, जिस पर स्टार ने कहा, 'जब आप एक डिसेंट पिक्चर बनाते हैं तो सब जाके देखते हैं पूरे परिवार के साथ. कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है. मेरे विचार से औरतों की जो बॉडी है वो कहीं ज्यादा कीमती है. तो वो जितनी ढकी हुई होंगी, मुझे लगता है कि बेहतर है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान ने यह भी कहा, 'ये लड़कियों का चक्कर नहीं है ये लड़कों का चक्कर है. जिस हिसाब से लड़कें लड़कियों को देखते हैं, आपकी बहनें, आपकी बीवियों को, आपकी मांओ को. वो मुझे अच्छा नहीं लगता, मैं नहीं चाहता कि वे ऐसा करें और इससे गुजरें.'
क्या था पलक तिवारी का बयान?
कुछ दिन पहले पलक तिवारी ने खुलासा किया कि एक्टर का एक नियम था कि 'एंटीम: द फाइनल ट्रुथ' (2021) के सेट पर महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए. उन्होंने बताया था कि सलमान सर ने कहा था कि 'सभी लड़कियों को अच्छा और ढका हुआ कपड़ा पहनना चाहिए'. पलक ने यह भी कहा था कि सलमान चाहते थे कि उनकी फिल्म के सेट पर सभी लड़कियां एक खास ड्रेस कोड का पालन करें.
हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान पर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा, 'इस स्टेटमेंट को गलत समझा गया है. मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाए हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी बड़े हैं, जिनकी पूजा करते हुए मैं बड़ी हुई हूं. सलमान सर उनमें से एक हैं. '
यह भी पढ़ें : Palak Tiwari : सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स वाले बयान से पलटीं पलक तिवारी, बोलीं- मेरी बात का मतलब...