मुंबई : 7 जुलाई 2021 को उस वक्त पूरा देश सहम उठा था, जब उनके कानों में इंडियन सिनेमा का दिग्गज स्टार दिलीप कुमार के निधन की खबर गई थी. दिलीप कुमार के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी. शाहरुख खान से लेकर बड़े-बड़े सितारे उनके निधन पर घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर आए थे. वहीं, दिलीप कुमार के निधन पर हिंदी सिनेमा के एक और सुपरस्टार धर्मेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. अब 7 जुलाई 2023 को दिलीप कुमार की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी और पुराने जमाने की एक्ट्रेस सायरो बानो ने उन्हें अलग अंदाज में याद किया है. सायरा बानो ने इस दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और अपने पहले ही पोस्ट से फैंस की आखें नम कर दी हैं.
पति दिलीप कुमार की याद में सायरा बानो का इमोशनल पोस्ट
सायरा ने अपने इस इमोशनल पोस्ट की शुरुआत एक शायरी से कर लिखा है.
सुकून-ऐ-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं
जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं
मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए
कहां से छेडूं फसाना कहां तमाम करूं
7 जुलाई सुबह 7 बजे का वो बेरहम दिन
सायरा बानो ने आगे लिखा, मैं आज 7 जुलाई के दिन खासतौर पर ये नोट लिख रही हूं, दुनियाभर से मेरे दोस्तों, चाहने वालों और उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने आज तक मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार को अपनी यादों में बसा रखा है, 7 जुलाई के दिन सुबह 7 बजे वो समय भी ठहर गया था, जब दिलीप हमेशा के लिए हमें छोड़कर चले गए थे.
सायरा बानो ने आगे लिखा, मैंने ऊपरवाले से दुआ की कि साहिब, जैसे मैं उन्हें हमेशा कहती थी मेरे ये गजल सुन लें और उठे जाएं,
उठ अपनी जुंबिश-ऐ-मिजगां से ताजा कर दे हयात
कह रुका-रुका कदम-ऐ-कायनात हैं साकी
मेरा प्यार गहरी नींद में सो रहा है, इसलिए पूरी दुनिया रुकी हुई सी लग रही है, मैं बार-बार उसे उठने के लिए कह रही हूं, वो उठ जाए तो सारा जहां फिर से जग जाएगा. आज तक हर दिन मुझे ऐसा लगता है जैसे वो अब भी मेरे साथ हैं, मुझे लगता है कि कुछ भी हो जाए हम आज भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े साथ-साथ चलते हैं और हम इसी तरह खयालों में डूबे समय के अंत तक साथ चलते रहेंगे.
सायरा बानो ने कहा कि वह अब इस अकाउंट पर पति दिलीप की जिंदगी, उनके विचार और फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनकी लगन व उनसे जुड़े किस्से शेयर करेंगी.
बता दें, 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानों शादी रचाई थी. शादी के वक्त दिलीप साहब 44 तो सायरा 22 साल की थीं. दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.