ETV Bharat / entertainment

'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है - आदिपुरुष टीज़र न्यूज़

फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं, सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

आदिपुरुष
Saif Ali Khan News
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:03 PM IST

हैदराबाद : ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. कृति सेनन मां सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को फिल्म में रावण का अहम किरदार दिया गया है. जारी हुए फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं, सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

खिलजी ज्यादा लग रहे हैं

सैफ अली खान और उनके पुष्पक विमान तक सभी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सैफ को देख ट्रोल्स कह रहे हैं कि एक्टर रावण कम अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं.

रावण है या रिजवान?

वहीं, कुछ यूजर्स रावण के रोल में सैफ के लुक से भी हैरान-परेशान हैं. लुक की बात करें तो स्पाइक हेयरस्टाइल, लंबी दाढ़ी, आंखों में काजल लगाए सैफ अली खान को देख एक यूजर ने लिखा- सच में? क्या रावण का नाम बदलकर रिजवान कर दिया हैं? ऐसे दाढ़ी को कौन स्टाइलिंग देता है? जावेद हबीब? इन्होंने सैफ अली खान को अलाउद्दीन खिलजी बना दिया है.

एक यूजर के मुताबिक, सैफ अली खान ने ही रावण को मुगल स्टाइल देने का आइडिया दिया होगा. सैफ का लुक देखने के बाद यूजर ने लिखा है, 'क्या ये मजाक है? ये पूरी तरह से निराशाजनक है'.

पुष्पक विमान पर भी ट्रोल

वहीं, सैफ के पुष्पक विमान को देखकर भी फैंस के होश उड़ गए हैं. बता दें, रामायण में बेहद खूबसूरत पुष्पक विमान देखने को मिला था, लेकिन निर्देशक ओम राउत की 'आदिपुरुष' को हॉलीवुड फिल्म 'गेम ऑफ थ्रॉन' से कंपेयर कर दिया है.

वहीं, सैफ एक खूंखार जानवर पर सवारी करते दिखते हैं. यूजर्स इस पुष्पक विमान वाले जानवर को चमगादड़ बता रहे हैं. यूजर्स का गुस्सा ये देखकर फूट रहा है कि कैसे ओम राउत ने इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ बर्बाद किए हैं.

कैसा था आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर

फिल्म आदिपुरुष के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर प्रभास भगवान 'राम' के किरदार में हैं और आसमान की और तीर-कमान लिए निशाना लगा रहे हैं. प्रभास के लंबे और कर्लिंग बाल और मूछों से उनके लुक को कंप्लीट किया गया है.

फिल्म की स्टारकास्ट

ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह मुख्य किरदार में होंगे. फैंस को इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार है. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'.

ये भी पढे़ं : Adipurush teaser launch: प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री से बढ़ी डेटिंग की अफवाहें, देखें वायरल वीडियो

हैदराबाद : ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. कृति सेनन मां सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को फिल्म में रावण का अहम किरदार दिया गया है. जारी हुए फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं, सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

खिलजी ज्यादा लग रहे हैं

सैफ अली खान और उनके पुष्पक विमान तक सभी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सैफ को देख ट्रोल्स कह रहे हैं कि एक्टर रावण कम अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं.

रावण है या रिजवान?

वहीं, कुछ यूजर्स रावण के रोल में सैफ के लुक से भी हैरान-परेशान हैं. लुक की बात करें तो स्पाइक हेयरस्टाइल, लंबी दाढ़ी, आंखों में काजल लगाए सैफ अली खान को देख एक यूजर ने लिखा- सच में? क्या रावण का नाम बदलकर रिजवान कर दिया हैं? ऐसे दाढ़ी को कौन स्टाइलिंग देता है? जावेद हबीब? इन्होंने सैफ अली खान को अलाउद्दीन खिलजी बना दिया है.

एक यूजर के मुताबिक, सैफ अली खान ने ही रावण को मुगल स्टाइल देने का आइडिया दिया होगा. सैफ का लुक देखने के बाद यूजर ने लिखा है, 'क्या ये मजाक है? ये पूरी तरह से निराशाजनक है'.

पुष्पक विमान पर भी ट्रोल

वहीं, सैफ के पुष्पक विमान को देखकर भी फैंस के होश उड़ गए हैं. बता दें, रामायण में बेहद खूबसूरत पुष्पक विमान देखने को मिला था, लेकिन निर्देशक ओम राउत की 'आदिपुरुष' को हॉलीवुड फिल्म 'गेम ऑफ थ्रॉन' से कंपेयर कर दिया है.

वहीं, सैफ एक खूंखार जानवर पर सवारी करते दिखते हैं. यूजर्स इस पुष्पक विमान वाले जानवर को चमगादड़ बता रहे हैं. यूजर्स का गुस्सा ये देखकर फूट रहा है कि कैसे ओम राउत ने इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ बर्बाद किए हैं.

कैसा था आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर

फिल्म आदिपुरुष के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर प्रभास भगवान 'राम' के किरदार में हैं और आसमान की और तीर-कमान लिए निशाना लगा रहे हैं. प्रभास के लंबे और कर्लिंग बाल और मूछों से उनके लुक को कंप्लीट किया गया है.

फिल्म की स्टारकास्ट

ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह मुख्य किरदार में होंगे. फैंस को इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार है. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'.

ये भी पढे़ं : Adipurush teaser launch: प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री से बढ़ी डेटिंग की अफवाहें, देखें वायरल वीडियो

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.