हैदराबाद : RRR in Oscars: फिल्म जगत का प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) सेरेमनी मार्च 2023 में एक बार फिर आयोजित होने जा रही है. भारत के लिए गर्व बात यह है कि इस बार ऑस्कर के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' और गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' अपना दमखम दिखाने उतरेंगी. ये दोनों ही फिल्में ऑस्कर के लिए अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई हैं. हालांकि, पहले 'आरआरआर' को चुना नहीं गया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने फिल्म को लेकर कैंपेन चलाया और इसके बाद फिल्म को 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भेजा गया. अब फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आखिर RRR को मिला मौका
95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर अवार्ड्स) के लिए आखिरकार 'आरआरआर' को शामिल कर लिया गया है. गौरतलब है कि बीते बुधवार (21 दिसंबर) को 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट का एलान किया गया था. इनमें डॉक्युमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट और ओरिजनल स्कोर कैटगरी शामिल हैं. वहीं, भारत की ओर से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को 'इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में शामिल किया गया है.
सॉन्ग 'नाटू-नाटू' शॉर्टलिस्ट
वहीं, राजामौली के कड़े संघर्ष के बाद फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने म्यूजिक कैटेगरी (ओरिजिनल सॉन्ग) में जगह बनाई है. गौरतलब है कि 'आरआरआर' मेकर्स ने फिल्म को जिन 14 कैटेगरी के लिए भेजा था, उनमें स्क्रीनप्ले, स्कोर, एडिटिंग, साउंड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और एडिटिंग शामिल थी. इस खबर से फैंस खुश हैं और वे एस.एसा राजामौली को भारत की शान बता रहे हैं.
बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नाटू-नाटू के अलावा शॉर्टलिस्ट हुए ये सॉन्ग
बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में 'आरआआर' के हिट सॉन्ग के साथ-साथ 15 गाने और चुने गए हैं. इनमें हालिया रिलीज फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का गाना 'नथिंग इज लॉस्ट' और 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर' का 'लिफ्ट मी अप' शामिल है.
'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के लिए चुनी गई ये फिल्में
लिस्ट के मुताबिक, 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के शॉर्टलिस्टेड फिल्मों में 'छेल्लो शो' के अलावा Argentina 1985, The Quiet Girl और 'द ब्लू काफ्तान' शामिल है. इसके अलावा पहली बार किसी पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' को भी 'बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में शामिल किया गया है.
कब आएगी नॉमिनेशन लिस्ट?
ऑस्कर अवार्ड्स में सभी कैटेगरी के लिए 12 से 17 जनवरी 2023 को वोटिंग होगी और 24 जनवरी को दुनिया के सामने नॉमिनेशन की लिस्ट की घोषणा होगी. सेरेमनी का आयोजन 12 मार्च को हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में होगा.
ये भी पढे़ं : Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की RRR ने रचा इतिहास, 2 कैटेगरी में हुई नॉमिनेट