ETV Bharat / entertainment

टॉम क्रूज संग फिल्म बनाएंगे RRR के डायरेक्टर राजामौली!, ट्विटर पर क्रेजी हुए फैंस - टॉम क्रूज

RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ फिल्म बनाएंगे? अब सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ गई है और वे कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं.

टॉम क्रूज
टॉम क्रूज
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:58 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली खुद में एक पावरहाउस हैं. राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में गिनती की 10 से 12 फिल्में बनाई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. राजामौली की हालिया फिल्म 'आरआरआर' की सफलता ने उन्हें कामयाबी के सातवें पर पहुंचा दिया है. राजामौली अब हॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिशन इंपोसिबल' फेम एक्टर टॉम क्रूज के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है. राजामौली ने टॉम के साथ फिल्म करने की एक वजह भी बताई है.

तालियों से गूंज उठा थिएटर

दरअसल, एस.एस राजामौली को लॉस एंजिलेस (अमेरिका) टीसीएल चाइनीज थिएटर में आयोजित बियॉन्ड फेस्ट में उनकी फिल्म आरआरआर की स्क्रिनिंग हुई, जहां राजमौली का जोरदार स्वागत हुआ. थिएटर में मौजूद सभी विदेशी लोगों को 'आरआरआर' बेहद पसंद आई और पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठा.

  • “I would like to work with Tom Cruise. He would throw a motorcycle while flying a plane.” S.S. Rajamouli #RRRMovie

    — Beyond Fest (@BeyondFest) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, बियॉन्ड फेस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में एस.एस राजामौली के हवाले से लिखा हुआ है, 'मैं टॉम क्रूज के साथ काम करने के इच्छुक हूं, वह प्लेन उड़ाते समय मोटरसाइकिल फेंक देंगे'.

फैंस के रिएक्शन

द बियॉन्ड के इस आधिकारिक ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. एक फैन लिखा है, ' लेकिन राजामौली तो इंडियन टॉम क्रूज सुपरस्टार महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे और उसके बाद जूनियर एनटीआर और फिर प्रभास, फिर टॉम के साथ कब फिल्म आएगी'.

एक दूसरे फैन ने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा है, ' ओके, लेकिन वह असली ट्राम क्रूज के बारे में बात कर रहा है'. एक अन्य फैन लिखता है, ' टॉम क्रूज के साथ एसएसआर की फिल्म धमाकेदार होने वाली है.

बता दें, साउथ एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आआरआर इस साल 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं : GodFather Hindi Trailer OUT: सलमान-चिरंजीवी के फुल एक्शन से पैक्ड 'गॉड फादर' का ट्रेलर रिलीज

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली खुद में एक पावरहाउस हैं. राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में गिनती की 10 से 12 फिल्में बनाई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. राजामौली की हालिया फिल्म 'आरआरआर' की सफलता ने उन्हें कामयाबी के सातवें पर पहुंचा दिया है. राजामौली अब हॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिशन इंपोसिबल' फेम एक्टर टॉम क्रूज के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है. राजामौली ने टॉम के साथ फिल्म करने की एक वजह भी बताई है.

तालियों से गूंज उठा थिएटर

दरअसल, एस.एस राजामौली को लॉस एंजिलेस (अमेरिका) टीसीएल चाइनीज थिएटर में आयोजित बियॉन्ड फेस्ट में उनकी फिल्म आरआरआर की स्क्रिनिंग हुई, जहां राजमौली का जोरदार स्वागत हुआ. थिएटर में मौजूद सभी विदेशी लोगों को 'आरआरआर' बेहद पसंद आई और पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठा.

  • “I would like to work with Tom Cruise. He would throw a motorcycle while flying a plane.” S.S. Rajamouli #RRRMovie

    — Beyond Fest (@BeyondFest) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, बियॉन्ड फेस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में एस.एस राजामौली के हवाले से लिखा हुआ है, 'मैं टॉम क्रूज के साथ काम करने के इच्छुक हूं, वह प्लेन उड़ाते समय मोटरसाइकिल फेंक देंगे'.

फैंस के रिएक्शन

द बियॉन्ड के इस आधिकारिक ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. एक फैन लिखा है, ' लेकिन राजामौली तो इंडियन टॉम क्रूज सुपरस्टार महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे और उसके बाद जूनियर एनटीआर और फिर प्रभास, फिर टॉम के साथ कब फिल्म आएगी'.

एक दूसरे फैन ने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा है, ' ओके, लेकिन वह असली ट्राम क्रूज के बारे में बात कर रहा है'. एक अन्य फैन लिखता है, ' टॉम क्रूज के साथ एसएसआर की फिल्म धमाकेदार होने वाली है.

बता दें, साउथ एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आआरआर इस साल 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं : GodFather Hindi Trailer OUT: सलमान-चिरंजीवी के फुल एक्शन से पैक्ड 'गॉड फादर' का ट्रेलर रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.