ETV Bharat / entertainment

WATCH : नमस्कार कोलकाता, 'रॉकी और रानी..' की प्रमोशन में अपनी लाइन भूलीं आलिया भट्ट, रणवीर बोले- I can't help - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन

Rocky Aur RaniKii Prem Kahaani: आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बंगाली भाषा में स्पीच तैयार करती दिख रही हैं, लेकिन स्टेज पर जाते ही आलिया अपनी लाइन भूल जाती है. आइए एक नजर डालतें है आलिया भट्ट के लेटेस्ट वीडियो पर...

Alia Bhatt
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:52 PM IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपने आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए कोलकाता गए थे. यहां दोनों स्टार का शानदार स्वागत किया गया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह पब्लिक के सामने जाने से पहले रिहर्सल करती नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, '3 दिन और बचे हुए हैं. 28 जुलाई को सिनेमा में मिलते हैं.' वीडियो की बात करें तो आलिया रेड और पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में बंगाली भाषा में 'नमस्कार कोलकाता' बोलते हुए सुना जा सकता है. वह स्टेज पर जाने से पहले बंगाली भाषा में अपनी लाइन याद करती दिख रही है. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में एक टैब पकड़ी हुई है, जिसमें वह अपनी तस्वीरों को निहारती दिख रही हैं.

रिहर्सल के बाद जब आलिया स्टेज पर जाती है तब वह बंगाली भाषा में लोगों का अभिवादन करती हैं. इसी बीच वह अपनी लाइन भूल जाती है. वह कहती भी है कि वह रिहर्सल की थी, लेकिन भूल गई. इस पर रणवीर सिंह कहते हैं, 'सो क्यूट यार, तुम रिहर्सल कर के आई और भूल गई.' आलिया रणवीर की तरफ एक उम्मीद भरी नजरों से देखती है, जिस पर रणवीर कहते हैं, 'ऐसे मत देखो, मैं कुछ हेल्प नहीं कर सकता. मेरी जी.के. पैदल है.' आलिया कहती हैं कि वह एक बार फिर ट्राई करेंगी. दोनों स्टार एक बार फिर जोश के साथ बंगाली भाषा में कोलकाता का अभिवादन करते हैं.

आलिया बंगाली में कहती हैं, 'आशा करती हूं कि आपको हमारा गाना ढिंढोरा बाजे रे बहुत अच्छा लगा होगा.' आलिया को बंगाली में स्पीच देता देख रणवीर काफी खुश हुए और अपनी को-स्टार की तारीफ की. वहीं आलिया भी कहती है कि वह बीते कल से ये लाइन याद कर रही थी, लेकिन स्टेज पर आते ही सबका लाल चेहरा देख वह सब भूल गई. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: RARKPK: 'वेलकम टू कोलकाता रॉकी और रानी', कोलकाता में कुछ यूं हुआ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का स्वागत

मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपने आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए कोलकाता गए थे. यहां दोनों स्टार का शानदार स्वागत किया गया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह पब्लिक के सामने जाने से पहले रिहर्सल करती नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, '3 दिन और बचे हुए हैं. 28 जुलाई को सिनेमा में मिलते हैं.' वीडियो की बात करें तो आलिया रेड और पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में बंगाली भाषा में 'नमस्कार कोलकाता' बोलते हुए सुना जा सकता है. वह स्टेज पर जाने से पहले बंगाली भाषा में अपनी लाइन याद करती दिख रही है. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में एक टैब पकड़ी हुई है, जिसमें वह अपनी तस्वीरों को निहारती दिख रही हैं.

रिहर्सल के बाद जब आलिया स्टेज पर जाती है तब वह बंगाली भाषा में लोगों का अभिवादन करती हैं. इसी बीच वह अपनी लाइन भूल जाती है. वह कहती भी है कि वह रिहर्सल की थी, लेकिन भूल गई. इस पर रणवीर सिंह कहते हैं, 'सो क्यूट यार, तुम रिहर्सल कर के आई और भूल गई.' आलिया रणवीर की तरफ एक उम्मीद भरी नजरों से देखती है, जिस पर रणवीर कहते हैं, 'ऐसे मत देखो, मैं कुछ हेल्प नहीं कर सकता. मेरी जी.के. पैदल है.' आलिया कहती हैं कि वह एक बार फिर ट्राई करेंगी. दोनों स्टार एक बार फिर जोश के साथ बंगाली भाषा में कोलकाता का अभिवादन करते हैं.

आलिया बंगाली में कहती हैं, 'आशा करती हूं कि आपको हमारा गाना ढिंढोरा बाजे रे बहुत अच्छा लगा होगा.' आलिया को बंगाली में स्पीच देता देख रणवीर काफी खुश हुए और अपनी को-स्टार की तारीफ की. वहीं आलिया भी कहती है कि वह बीते कल से ये लाइन याद कर रही थी, लेकिन स्टेज पर आते ही सबका लाल चेहरा देख वह सब भूल गई. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: RARKPK: 'वेलकम टू कोलकाता रॉकी और रानी', कोलकाता में कुछ यूं हुआ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.