ETV Bharat / entertainment

Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी का ये Hidden Talent देख रह जाएंगे दंग, इस वीडियो से सब हो रहे हैरान - राशा थडानी सिंगर

Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने अंदर इतना बड़ा टैलेंट छिपाकर रखा था, जिसके सामने आने से हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है और आप भी देखें ये चौंकाने वाला वीडियो.

Rasha Thadani
रवीना टंडन
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 2:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद से ज्यादा चर्चा में हैं. राशा बार-बार लाइमलाइट में आ रही हैं. अब राशा के सुर्खियों में आने की वजह उनका ऐसा छिपा हुआ टेलेंट जिसके बारे में ना तो रवीना ने और ना ही राशा ने अब तक किसी को बताया था. अब रवीना और राशा दोनों ने ही एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद इन मां-बेटी के फैंस ही नहीं बल्कि जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं. रवीना और राशा ने अपने इस वीडियो को वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर शेयर किया है.

रवीना और राशा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राशा सिंगिंग करती दिख रही हैं. सिंगिंग शब्द बहुत छोटा है, जब अब राशा की आवाज में उनके फेवरेट सिंगर Amy Winehouse का सॉन्ग Valerie सुनेंगे तो आप भी कह उठेंगे ओह माय गॉड.

रवीना ने इस वीडियो विश्व संगीत दिवस 2023 पर शेयर कर लिखा है, विश्व संगीत दिवस पर मैं उन सभी का जश्न मनाती हूं, जिन्हें संगीत और गीत का उपहार मिला है, हमारे देश में बहुत प्रतिभा है और हम भाग्यशाली हैं कि हम अपने संगीत, नृत्य और कला को खुलकर इन्जॉय करते हैं और संगीत से भरे जीवन को जीने के लिए आजाद हैं, हम बहुत खुशनसीब हैं कि मां सरस्वती का हम पर आशीर्वाद है, बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं कि राशा एक बेहतरीन सिंगर की तरह गाती है, मैं खुद बेटी के इस टैलेंट को नहीं जानती थी, जब आप मेरी बेटी का यह गाना सुनोगे तभी आप मेरी बात से सहमत होंगे, मेरे परिवार में एक ऐसा सिंगर होना काफी है, यहां, मैं राशा और उसकी मौसी के साथ इन्जॉय कर रही थी.

वहीं, राशा ने अपने वीडियो को शेयर कर बताया है कि यह गाना Valerie और इसके सिंगर Amy Winehouse उनकी फेवरेट हैं. आपको कैसा लगा राशा का गाना कमेंट कर जरूर बताना.

ये भी पढे़ं : Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी ने पूरा किया वादा, पैपराजी को खिलाई ग्रेजुएशन होने की मनपसंद मिठाई, देखें वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद से ज्यादा चर्चा में हैं. राशा बार-बार लाइमलाइट में आ रही हैं. अब राशा के सुर्खियों में आने की वजह उनका ऐसा छिपा हुआ टेलेंट जिसके बारे में ना तो रवीना ने और ना ही राशा ने अब तक किसी को बताया था. अब रवीना और राशा दोनों ने ही एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद इन मां-बेटी के फैंस ही नहीं बल्कि जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं. रवीना और राशा ने अपने इस वीडियो को वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर शेयर किया है.

रवीना और राशा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राशा सिंगिंग करती दिख रही हैं. सिंगिंग शब्द बहुत छोटा है, जब अब राशा की आवाज में उनके फेवरेट सिंगर Amy Winehouse का सॉन्ग Valerie सुनेंगे तो आप भी कह उठेंगे ओह माय गॉड.

रवीना ने इस वीडियो विश्व संगीत दिवस 2023 पर शेयर कर लिखा है, विश्व संगीत दिवस पर मैं उन सभी का जश्न मनाती हूं, जिन्हें संगीत और गीत का उपहार मिला है, हमारे देश में बहुत प्रतिभा है और हम भाग्यशाली हैं कि हम अपने संगीत, नृत्य और कला को खुलकर इन्जॉय करते हैं और संगीत से भरे जीवन को जीने के लिए आजाद हैं, हम बहुत खुशनसीब हैं कि मां सरस्वती का हम पर आशीर्वाद है, बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं कि राशा एक बेहतरीन सिंगर की तरह गाती है, मैं खुद बेटी के इस टैलेंट को नहीं जानती थी, जब आप मेरी बेटी का यह गाना सुनोगे तभी आप मेरी बात से सहमत होंगे, मेरे परिवार में एक ऐसा सिंगर होना काफी है, यहां, मैं राशा और उसकी मौसी के साथ इन्जॉय कर रही थी.

वहीं, राशा ने अपने वीडियो को शेयर कर बताया है कि यह गाना Valerie और इसके सिंगर Amy Winehouse उनकी फेवरेट हैं. आपको कैसा लगा राशा का गाना कमेंट कर जरूर बताना.

ये भी पढे़ं : Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी ने पूरा किया वादा, पैपराजी को खिलाई ग्रेजुएशन होने की मनपसंद मिठाई, देखें वीडियो
Last Updated : Jun 22, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.