हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई बढ़ती जा रही है. फिल्म बीती 28 जुलाई को रिलीज हुई थी और फिल्म ने इन चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 11.20 करोड़ रुपये ओपनिंग की थी और तीसरे दिन ( रविवार) को सबसे ज्यादा 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब फिल्म अपनी रिलीज के 5वें दिन में चल रही हैं और मेकर्स ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है.
100 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म
करण जौहर के निर्देशन बनी फिल्म रॉकी और रानी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये कमा लिए है. करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन पर फिल्म के वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये कमाने के बाद एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है.
पोस्ट में आगे लिखा है, ऑनली प्रेम फ्रॉम ऑल साइड...इनकी प्रेम कहानी हो रही फेमस वर्ल्डवाइड, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, सच में, लव है तो सब है'.
बता दें, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन (31 जुलाई) को 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 53.46 करोड़ रुपये हो गया है.
अब देखना होगा कि क्या 178 करोड़ (अनुमानित) के बजट में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी घरेलू सिनेमा पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. क्या गली बॉय की तरह रणवीर-आलिया की जोड़ी एक बार फिर 100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी?