मुंबई: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंफाल में पारंपरिक मैतेई वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधें. कपल ने अपनी शादी के लिए मणिपुरी परंपरा के रीति-रिवाजों को अपनाया. कपल ने अपने शानदार शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों छा गई है.
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने बीचते बुधवार को आधी रात में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली झलक फैंस संग साझा की. परिवार और दोस्तों से घिरे इस कपल ने चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में मणिपुरी परंपरा के रीति-रिवाजों को अपनाते हुए सात फेरे लिए. अपनी शानदार शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'आज से हम एक हैं.'
रणदीप हुड्डा ने अपने शादी के लिए पारंपरिक व्हाइट कलर के वेडिंग ड्रेस को चुना था. रणदीप को व्हाइट शॉल ओढ़े हुए देखा जा सकता है. वहीं,उनकी दुल्हनिया की बात करें तो दुल्हन ने पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनी थी. लिन ने पोटलोई, जिसे पोलोई भी कहते है, ड्रेस में नजर आई. इसे साटन और वेलवेट मेटेरियल के साथ-साथ रत्नों और ग्लिटर से सजाया गया था.
पहली तस्वीर में रणदीप को लिन के गले में माला पहनाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों के शगुन की थाली पकड़े हुए देखा जा सकता है. तीसरी में रणदीप को लिन हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आ रही हैं. चौथी तस्वीर में लिन को रणदीप को माला पहनाने के लिए तैयार देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर में दोनों को शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं.
इससे पहले रणदीप और लिन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आई, जिसने खूब लाइमलाइट में छाई रही. वहीं, कपल की लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.