ETV Bharat / entertainment

Jailer Teaser : एक्शन से लबरेज 'जेलर' के धांसू टीजर संग फैंस के सामने आए 'थलाइवा' रजनीकांत, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Jailer teaser out

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर की रिलीज डेट आ गई है. फिल्म की रिलीज टीजर में थलाइवा की धमाकेदार लुक सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:23 PM IST

हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से अपनी धांसू एंट्री के साथ फिल्म थिएटर में अपनी मजबूत कहानी और ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ तहलका मचाने को तैयार है. जी हां! दरअसल थलाइवा रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर का पहला टीजर आउट हो गया है. रजनीकांत फैंस के लिए और भी बड़ी खुशखबरी है कि इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है. टीजर में सुपरस्टार मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार का भी लुक आउट हो गया है.

बता दें कि थलाइवा की फिल्म नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित आगामी फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है. मोस्ट अवेटेड रजनीकांत की की 169वीं फिल्म की घोषणा सन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस ने किया है. पावर पैक टीजर में रजनीकांत का बिंदास एक्शन से लबरेज लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही देखते ही देखते छा गया और तेजी से वायरल होने लगा. इसके साथ ही टीजर में मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन का भी जानदार लुक सामने आया है.

फिल्म के विषय में आगे बता दें कि जेलर में अनिरुद्ध ने अपना संगीत दिया है. फिल्म में योगी बाबू और कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, रजनीकांत और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक कैमियो उपस्थिति में तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित रजनीकांत की पिछली फिल्म अन्नथे, दीपावली की अवसर पर 4 नवंबर 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वहीं, जेलर में रजनीकांत जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और केरल में की गई है.

यह भी पढ़ें: Rajinikanth 170th Movie : 'जेलर' की रिलीज से पहले 'थलाइवा' रजनीकांत की 170वीं फिल्म का एलान, यहां पढ़ें डिटेल

हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से अपनी धांसू एंट्री के साथ फिल्म थिएटर में अपनी मजबूत कहानी और ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ तहलका मचाने को तैयार है. जी हां! दरअसल थलाइवा रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर का पहला टीजर आउट हो गया है. रजनीकांत फैंस के लिए और भी बड़ी खुशखबरी है कि इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है. टीजर में सुपरस्टार मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार का भी लुक आउट हो गया है.

बता दें कि थलाइवा की फिल्म नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित आगामी फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है. मोस्ट अवेटेड रजनीकांत की की 169वीं फिल्म की घोषणा सन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस ने किया है. पावर पैक टीजर में रजनीकांत का बिंदास एक्शन से लबरेज लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही देखते ही देखते छा गया और तेजी से वायरल होने लगा. इसके साथ ही टीजर में मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन का भी जानदार लुक सामने आया है.

फिल्म के विषय में आगे बता दें कि जेलर में अनिरुद्ध ने अपना संगीत दिया है. फिल्म में योगी बाबू और कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, रजनीकांत और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक कैमियो उपस्थिति में तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित रजनीकांत की पिछली फिल्म अन्नथे, दीपावली की अवसर पर 4 नवंबर 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वहीं, जेलर में रजनीकांत जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और केरल में की गई है.

यह भी पढ़ें: Rajinikanth 170th Movie : 'जेलर' की रिलीज से पहले 'थलाइवा' रजनीकांत की 170वीं फिल्म का एलान, यहां पढ़ें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.